मार्च तक लॉन्च हो रही हैं ये तीन जबरदस्त गाड़ियां, जानिए इनके फीचर्स
भारतीय बाजार ऑटो निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर साल लाखों गाड़ियां खरीदी जाती हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनियां अपनी बेहतरीन गाड़ियां भारत में लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में इस साल मार्च तक MG अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV का फेसलिफ्ट वेरिएंट, टोयोटा अपना पिकअप ट्रक हिलक्स और किआ मोटर्स अपनी MPV कैरेंस लॉन्च करने वाली है। आज हम आपके लिए इन तीनों बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
किआ कैरेंस
किआ अपनी नई मल्टी पर्पज कार (MPV) कैरेंस को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसकी बुकिंग शुरू हुई है। भारतीय बाजार में लोगों को यह इतनी पसंद आ रही है कि इसके लिए पहले ही दिन कंपनी को 7,738 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। किआ कैरेंस MPV की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 18 लाख रुपये तक जा सकती है।
तीन इंजनों के विकल्प के साथ आएगी किआ कैरेंस
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय बाजार में किआ कैरेंस को पांच वेरिएंट्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में लाया जा रहा है। कैरेंस को तीन इंजनों के विकल्प मिलेंगे। इसे 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पेट्रोल इंजन 115hp से 140hp के बीच पावर जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर के साथ आता है।
टोयोटा हिलक्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने देश में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने के लिए एडवेंचर हिलक्स पिकअप ट्रक को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में इसे दो ट्रिम्स- हाई और लो में लाया गया है। कंपनी इसे मार्च में लॉन्च करने वाली है। टोयोटा हिलक्स की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसे 30 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आप एक लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।
टोयोटा हिलक्स के फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ साझा किए गए इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2,498cc का 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 150hp की पावर जनरेट करेगा। टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर जैसी आगे की सीटों के साथ बड़ा केबिन जिसमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
MG ZS EV फेसलिफ्ट
MG मोटर इंडिया जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। गुजरात के हलोल में कंपनी की फैक्ट्री के पास इसे टेस्टिंग करते देखा गया है। दूर से देखने पर 2022 MG ZS इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट एस्टर और यूरोप में पेश किये गए फेसलिफ्टेड ZS EV मॉडल की तरह दिखाई देती है। इसमें नया हेक्सागोनल क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल हो सकता है, जिसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स के नया फ्रंट बंपर दिया जा सकता है।
ZS EV फेसलिफ्ट के फीचर्स
ZS EV फेसलिफ्ट में लेदर सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटर केबिन मिलेगा। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो i-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह सिस्टम वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है। इसमें 72kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी प्रदान करेगा। वहीं, यह एक बार चार्ज करने पर 439 किलोमीटर चलने में सक्षम होगी।