मानसून के दौरान लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले ऐसे करें टायरों की देखभाल
लॉकडाउन के बाद मिली ढील और मानसून के मौसम का मजा लेने के लिए अगर आप भी प्लान बना रहे है तो शहर की भीड़ से दूर एक लॉन्ग ड्राइव से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। मानसून में लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार के टायरों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। इसलिए हम टायरों की देखभाल के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
टायर प्रेशर चेक करें
मानसून में लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले टायर प्रेशर जरूर चेक कर लें। टायर में कितनी हवा होनी चाहिए यह उसके प्रकार पर निर्भर करता है। आपकी कार के टायरों में कितनी हवा होनी चाहिए, यह कार के मैनुअल में लिखा होता है। साथ ही यह किसी भी कार डीलर से पता लगाया जा सकता है। अगर टायर में उचित हवा नहीं होगी तो कार को कंट्रोल करने में समस्या आएगी, जिससे दुर्घटना होने का अधिक डर होगा।
टायर की ग्रिप को चेक कर लें
कई लोग टायरों को समय पर नहीं बदलते हैं, जिससे उसकी ग्रिप घीस जाती है। बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से फिसलन बढ़ जाती है, ऐसे में कम ग्रिप वाले टायरों की गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने पर पकड़ ढीली हो जाती है और गाड़ी के फिसलने के चांस बढ़ जाते हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि मॉनसून में लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले इन्हें बदल लें।
टायर की दरारों पर रखें नजर
आपने यात्रा के दौरान टायर फटने की बात सुनी होगी। ऐसा टायरों में दरार पड़ने की वजह से होता है। आमतौर पर ऐसा गर्मी के दिनों में तापमान बढ़ने की वजह से होता है, लेकिन कई बार लॉन्ग ड्राइव के दौरान टायर पर पड़ने वाले प्रेशर की वजह से भी ऐसा होता है। इसलिए जरूरी है कि चाहे बारिश का मौसम हो या गर्मी का, ड्राइव पर निकलने से पहले टायर के दरारों की जांच जरूर कर लें।
इमरजेंसी किट हमेशा रखें साथ
इमरजेंसी किट की जरूरत कब आपको पड़ जाए ये कहना मुश्किल है। कई बार सुनसान रास्तों पर ये किट आपको कई तरह के मुसीबत से बचाती है। मानसून के समय ज्यादातर रास्तों पर संसाधन मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए इमरजेंसी किट हमेशा साथ रखें। इसमें सुरक्षा उपकरणों से लेकर टायर के पंक्चर होने पर इसे बदलने के लिए जैक, रिंच और स्क्रू ड्राइवर जैसी चीजें रहती है, जिससे आप परेशानी से बच सकते हैं।