वोल्वो की EX30 इलेक्ट्रिक SUV हुई पेश, जानिए इसकी खासियत
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी किफायती ऑल-इलेक्ट्रिक प्रीमियम SUV EX30 को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने कई खास सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। पार्किंग स्थान का पता लगाने के लिए इस गाड़ी में एक अपडेटेड पार्क पायलट असिस्ट की सुविधा भी जोड़ी गई है। इसमें स्कैंडेनेविया से प्रेरित 5 एक्सटीरियर रंगों के विकल्प के साथ एंबिएंट लाइटिंग का फीचर मिलेगा। कार में 5-स्पोक्स डायमंड-कट फिनिश के साथ नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
EX30 सिंगल चार्ज में देगी 275 मील की रेंज
वोल्वो EX30 में सिंगल मोटर एक्सटेंडेड रेंज और ड्यूल मोटर परफॉर्मेंस का विकल्प मिलेगा। इसमें 64kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 268hp का पावर देने में सक्षम है। यह करीब 26 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। सिंगल मोटर रियल-व्हील ड्राइव वेरिएंट 275 मील की रेंज देगा, जबकि ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट 265 मील की रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 34,950 डॉलर (करीब 28.65 लाख रुपये) रखी गई है।