जीप की पहली ऑल इलेक्ट्रिक SUV एवेंजर से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 550 किलोमीटर
अमेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप ने पेरिस मोटर शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जीप एवेंजर को पेश कर दिया है। यूरोप में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी को अगले साल लॉन्च किया जायेगा। कार में आकर्षक लुक और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
कैसा है इस इलेक्ट्रिक कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो जीप एवेंजर में आकर्षक बोनट, सात स्लॉट वाला ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पिछले की तरफ इसमें X-आकार की LED टेललैंप और बूटलिड पर नीले रंग का "E" बैज मिलेगा। यह कार 4080mm लंबी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।
पावरट्रेन में बारे में सामने आ चुकी है ये जानकारी
जीप एवेंजर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे 54kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह सेटअप 154hp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, इसमें छह ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो, इको, मड और सैंड दिए गए हैं।
जीप एवेंजर में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर्स
जीप एवेंजर में डैशबोर्ड के नीचे स्टोरेज ट्रे के साथ केबिन, मल्टी-कलर्ड एंबियंट लाइटिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस गाड़ी में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और ड्रोन व्यू के साथ 180-डिग्री रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी जीप एवेंजर की कीमत?
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2024 में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUVs की जबरदस्त बिक्री को देखते हुऐ अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप एक नई कॉम्पैक्ट साइज SUV भारत में लाने वाली है। भारतीय सड़कों पर इसे टेस्टिंग करते देखा गया था। संभावना है कि जीप इस SUV को इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) समूह की जीप कंपनी वर्तमान भारतीय बाजार में तीन गाड़ियों (जीप कम्पास, जीप मेरिडियन और जीप रेंगलर) की बिक्री करती है।