Page Loader
जावा मोटरसाइकिल से अलग होकर भारत में कमबैक करेगी येज्दी मोटरसाइकिल
जावा मोटरसाइकिल से अलग होकर भारत में कमबैक करेगी येज्दी मोटरसाइकिल

जावा मोटरसाइकिल से अलग होकर भारत में कमबैक करेगी येज्दी मोटरसाइकिल

लेखन अविनाश
Nov 12, 2021
12:30 pm

क्या है खबर?

आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी अब जावा मोटरसाइकिल्स का हिस्सा नहीं रहेगी। जावा मोटरसाइकिल्स ने बयान जारी कर कहा है कि येज्दी अब अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी रोडकिंग को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन किया था। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप द्वारा क्लासिक लीजेंड्स में निवेश के बाद से ही जावा मोटरसाइकिल, BSA और येज्दी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।

जानकारी

कभी जलवा बिखेरती थी येज्दी की बाइक्स

कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येज्दी कंपनी की बााइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बुलेट (Bullet) और क्लासिक 350 (Classic 350) जैसी बाइक्स ने अपनी जगह बना ली। लेकिन अब अच्छी खबर यह आ रही है कि जल्द ही भारत में येज्दी ब्रांड की वापसी हो रही है और इससे ग्राहकों को अब रेट्रो बाइक में एक और विकल्प मिलेगा।

मुकाबला

एक-दूसरे को टक्कर देंगी जावा और येज्दी की बाइक्स

जावा ने भारतीय बाजार में पहले ही रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च कर दी हैं और अब येज्दी भी अपने नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि येज्दी भारतीय बाजार में रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और 2022 में किसी समय कंपनी अपनी आने वाली बाइक के बारे में जानकारी दे सकती है। लोगों का मानना अब येज्दी और जावा बाइक्स एक-दूसरे को टक्कर देंगी।

ट्विटर पोस्ट

आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर दी बधाई

जानकारी

येज्दी की पहली बाइक होगी रोडकिंग एडवेंचर

जावा से अलग होने के बाद येजदी जल्द ही अपनी नई रोडकिंग एडवेंचर बाइक को लॉन्च करेगी। कंपनी की इस बाइक को पहले से ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। येज्दी की इस बाइक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भारत में कंपनी का पहले मॉडल हो सकता है। हालांकि, इस बाइक की अन्य खूबियों के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।