
BMW X4 M40i का भारत में इन गाड़ियों से मुकाबला, जानें सबके फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी X4 SUV का पहला M परफॉर्मेंस वर्जन लॉन्च किया है।
कंपनी ने BMW X4 M40i के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस गाड़ी को कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से बेचा जाएगा और ये भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है।
आइये जानते हैं कि देश में इस दमदार गाड़ी का मुकाबला किन लग्जरी कारों से होगा।
फीचर्स
सबसे पहले जानें BMW X4 M40i के फीचर्स
नई BMW X4 M40i में ब्लैक-आउट ग्रिल, ट्विन L-आकार के LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, चमकदार ब्लैक स्किड प्लेट और ORVMs और LED टेललाइट्स दी गई हैं।
कार के केबिन के अंदर नई स्पोर्ट्स सीट्स के साथ अपहोल्स्ट्री को अपडेट किया गया है।
इस गाड़ी को 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 382bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी की कीमत 96.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
#1
मर्सिडीज-बेंज GLE: कीमत करीब 91.2 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज की GLE में मैट्रिक्स LED हेडलैंप, क्रोम ग्रिल, ORVMs, रैप-अराउंड LED टेललैंप और मल्टी-स्पोक डिजाइनर व्हील हैं।
इसमें डैशबोर्ड पर वुडेन टच, एक पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एक टैबलेट जैसा MBUX इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है।
यह गाड़ी 3.0-लीटर डीजल इंजन (367hp/750Nm), 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल मोटर (381hp/500Nm), 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप (380hp/600Nm), और 2.0-लीटर डीजल-हाइब्रिड सेटअप (334hp/750Nm) के विकल्प में आती है।
इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन दिया गया है।
#2
लैंड रोवर डिफेंडर: कीमत करीब 93.55 लाख रुपये
लैंड रोवर डिफेंडर में एक क्लैमशेल बोनट, चौकोर आकार के LED हेडलैंप, चौकोर व्हील आर्च, एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील, LED टेललाइट्स और मजबूत पांच-स्पोक व्हील दिए गए हैं।
इसके विशाल केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 2-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक वायरलेस चार्जर और एक 11.4-इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
गाड़ी में 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन (394hp/550Nm) और 3.0-लीटर डीजल इंजन (296hp/650Nm) दिया गया है।
#3
जगुआर F-टाइप: कीमत 99.98 लाख रुपये
जगुआर F-टाइप भी नई BMW X4 से मुकाबला करेगी। इसमें ढलान वाली छत, बड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, 20 इंच के डिजाइनर व्हील, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एक ब्लैक ग्रिल बैज मौजूद हैं।
इसके स्पोर्टी टू-सीटर केबिन में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीटें, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील, ADAS तकनीक और कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है।
यह गाड़ी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (296hp) और 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 मोटर (567hp) के विकप में आती है।
#4
ऑडी Q8: कीमत 1.07 करोड़ रुपये
ऑडी Q8 में एक मस्कुलर बोनट, एक ब्लैक-आउट हेक्सागोनल ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, लेजर लाइट्स के साथ एचडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, डायमंड-कट डिजाइनर व्हील और कनेक्टेड LED टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, एक वायरलेस चार्जर, ऑडी का "वर्चुअल कॉकपिट" और 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है।
इसमें 3.0-लीटर का V6 टर्बो-पेट्रोल मिल (340hp/500Nm) और 3.0-लीटर 45 TDI (231hp/500Nm) और 50 TDI (286hp/600Nm) डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं।