BMW X4 M40i भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
लग्जरी कार निर्माता BMW भारत में कल (26 अक्टूबर) को अपनी X4 कूपे-SUV का M40i वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने देश में BMW X4 को बंद कर दिया था, जो अब इसके M स्पोर्ट वर्जन के रूप में वापसी करेगा। डिजाइन की मामले में यह अन्य मॉडलों की तुलना में अलग किडनी ग्रिल के साथ आएगी, जो इसके फ्रंट लुक को आकर्षक बनाता है।
इन फीचर्स से लैस होगी नई X4 M40i
डिजाइन की बात करें तो नई X4 M40i में ब्लैक-आउट ग्रिल, ट्विन L-आकार के LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, चमकदार ब्लैक स्किड प्लेट और ORVMs और LED टेललाइट्स मिलेंगी। गाड़ी के केबिन के अंदर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में 20‑इंच M अलॉय व्हील के साथ M स्पोर्ट बैजिंग भी मिलेगी।
4.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
BMW X4 M40i में एक 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो अधिकतम 382bhp का पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए स्पोर्ट और मैनुअल शिफ्ट मोड और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया। यह मॉडल 4.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।