Page Loader
जगुआर F-टाइप ZP एडिशन में आई सामने, होगी कंपनी की अंतिम तेल से चलने वाली गाड़ी
जगुआर F-टाइप ZP एडिशन में आई सामने (तस्वीर)

जगुआर F-टाइप ZP एडिशन में आई सामने, होगी कंपनी की अंतिम तेल से चलने वाली गाड़ी

लेखन अविनाश
Oct 11, 2023
07:21 pm

क्या है खबर?

लगभग सभी वाहन बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ स्विच कर रही हैं और अपनी तेल से चलने वाली गाड़ियों का उत्पादन बंद कर रही हैं। अब लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी जगुआर भी अपनी F-टाइप कार को नए ZP एडिशन में पेश कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है। इसकी केवल 150 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। कंपनी की आखिरी तेल से चलने वाली गाड़ी होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसी दिखती है जगुआर F-टाइप ZP एडिशन?

डिजाइन की बात करें तो जगुआर F-टाइप ZP एडिशन में मस्कुलर हुड, स्लोपिंग रूफलाइन, बड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और ब्लैक ग्रिल बैज है। कार को कूपे और कन्वर्टिबल दोनों मॉडल में पेश किया गया है। इसमें आकर्षक बैज और 20-इंच के पांच-स्पोक या 10-स्पोक डायमंड-कट मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स, रेक्ड विंडस्क्रीन और एक शार्क-फिन एंटेना दिए गए हैं।

पावरट्रेन

V8 इंजन के साथ आएगी यह गाड़ी 

2024 जगुआर F-टाइप ZP एडिशन में P575 ट्रिम में F-टाइप R के समान पावरट्रेन को बरकरार रखा गया है। इसमें 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 575hp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर देता है, जिससे गाड़ी केवल 3.5 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

केबिन

केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो जगुआर F-टाइप ZP स्पेशल एडिशन में टू-सीटर केबिन, विंडसर अपहोल्स्ट्री के साथ प्रीमियम सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सीटें, क्विट स्टार्ट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का इंटरएक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और एक रियर व्यू कैमरा भी उपलब्ध है।

जानकारी

क्या होगी जगुआर F-टाइप ZP स्पेशल एडिशन की कीमत? 

जगुआर F-टाइप ZP स्पेशल एडिशन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि कंपनी इसे करीब 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

जगुआर लवर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, 2025 तक जगुआर की नई कार पेश करने की कोई योजना नहीं है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बनाएगी और इस वजह से कंपनी अब कोई भी नई कार 2025 से पहले लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, अगले साल की शुरुआत में कंपनी पांचवीं जनरेशन की रेंज रोवर को लॉन्च करेगी।