नई BMW X1 M35i एक्सड्राइव से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ अक्टूबर में होगी लॉन्च
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW ने मई में भारत में अपनी X1 लग्जरी कार लॉन्च की थी। अब कंपनी ने इस गाड़ी से X1 M35i एक्सड्राइव मॉडल से पर्दा उठा दिया है। जानकारी के अनुसार, इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें iड्राइव 9 इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। लुक में मामले में यह काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही है।
कैसा है नई BMW X1 M35i एक्सड्राइव का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW X1 के M35i एक्सड्राइव में कंपनी के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नया किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पिछले हिस्से पर उपलब्ध रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स कार को बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
नई BMW X1 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 312hp की पावर के साथ 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 48V का माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है। BMW कार अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। मौजूदा X1 कार 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
इन फीचर्स से लैस है BMW X1 M35i
फीचर्स की बात करें तो BMW X1 लग्जरी कार के केबिन में पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग पोर्ट से लैस हैं। सेफ्टी के लिए इनमें कई एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी नई BMW X1 M35i एक्सड्राइव की कीमत?
नई BMW X1 M35i की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक होगा, जिसे करीब 49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
पिछले महीने लॉन्च हुआ था BMW X1 का एक्सड्राइव18i M मॉडल
पिछले महीने ही BMW ने X1 का नया पेट्रोल वेरिएंट एसड्राइव18i M स्पोर्ट को भारत में लॉन्च किया था। इसे आकर्षक ग्राफिक्स, आधुनिक रंग और फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर के साथ अलग लुक दिया गया है। इसमें 1,499cc 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 134hp का पावर जनरेट करता है। यात्रियों को इसमें वेलकम लाइट स्टेजिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक 2 जोन AC और बड़े ग्लास सनरूफ जैसी सुविधाओं का आनंद मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 48.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है