BMW X1 का पेट्रोल वेरिएंट एसड्राइव18i M स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च
BMW ने X1 का नया पेट्रोल वेरिएंट एसड्राइव18i M स्पोर्ट को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 48.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस लेटेस्ट कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी जून में शुरू होने की उम्मीद है। इसे आकर्षक ग्राफिक्स, आधुनिक रंग और फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर के साथ अलग लुक दिया गया है। यात्रियों को वेलकम लाइट स्टेजिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक 2 जोन AC और बड़े ग्लास सनरूफ जैसी सुविधाओं का आनंद मिलेगा।
9.2 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटा की रफ्तार
BMW X1 की इस नई गाड़ी में 1,499cc 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 134hp का पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ड्युअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह महज 9.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग विद स्टीयरिंग इंटरवेंशन, डायनेमिक क्रूज कंट्रोल विथ ब्रेकिंग फंक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पैडेस्ट्रियन/साइकिलिस्ट प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।