BMW 6-सीरीज GT कार की लाइनअप में हुआ बदलाव, 3 वेरिएंट का प्रोडक्शन किया बंद
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारतीय बाजार में अपनी 6 सीरीज GT रेंज में बदलाव किया है।
यह BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप होने की संभावना है।
कंपनी ने इस सीरीज के 3 वेरिएंट्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, जिनमें 620d लक्जरी लाइन, 630i M स्पोर्ट 50 जहरे M एडिशन और 630d M स्पोर्ट शामिल हैं।
अब लाइनअप के पेट्रोल वेरिएंट में केवल 630i M स्पोर्ट मौजूद है, जिसकी कीमत में 2 लाख की बढ़ोतरी की गई है।
बदलाव
कंपनी ने X3 और 5 सीरीज लाइनअप में भी किया बदलाव
BMW 6 सीरीज में डीजल वेरिएंट अब केवल 620d लग्जरी लाइन के रूप में रह गया है।
यह वेरिएंट 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पावरट्रेन द्वारा संचालित है, जो 190bhp की पावर और 400Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।
इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
इस महीने की शुरुआत में कार निर्माता ने अपनी X3 और 5 सीरीज लाइनअप को भी अपडेट किया था।
इसके तहत कुछ वेरिएंट्स को बंद कर दिया और अन्य की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।