BMW R18 को मॉडिफिकेशन के बाद मिला आकर्षक लुक, जानें इसके फीचर्स
क्या है खबर?
जर्मनी की प्रीमियम बाइक निर्माता BMW की R18 B बाइक को मॉडिफाई किया गया है।
इसे अमेरिका में आयोजित डेटोना बाइक वीक में BMW R18 B हैवी ड्यूटी के नाम से पेश किया गया है।
मॉडिफिकेशन के साथ बेहतर चेसिस, संशोधित सस्पेंशन सेटअप और विस्तृत पेंटवर्क इसे पहले से ज्यादा जोशीला बनाता है।
इसे मशहूर कस्टमाईजर फ्रेड कोडलिन और उनके बेटे ने तैयार किया है।
आइए, इस बाइक की खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
लुक
पेंटवर्क बनाता है इसे और भी खूबसूरत
R18 B हैवी ड्यूटी को शानदार लुक प्रदान करने के लिए इस पर स्प्रे-पेंट किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के लिए कोडलिन टीम ने पारदर्शी पेंट का इस्तेमाल करके रंग ग्रेडिएंट्स को एयरब्रश किया है।
रियर मडगार्ड पर हाथ से पेंट की हुई पिनस्ट्राइप्स और एक एयरब्रश पैटर्न भी हैं। हालांकि, ब्रेक कैलीपर्स, फुटरेस्ट, गियरशिफ्ट और फुट ब्रेक लीवर को काले रंग से रंगा गया है।
पेंट का पूरा काम प्रसिद्ध टैटू कलाकार मार्सेल सिन्नवेल ने किया है।
प्रीमियम टच
प्रीमियम टच देने के लिए किया गया मॉडिफिकेशन
हैवी ड्यूटी में इंडेंटेशन के साथ एक शीट मेटल टैंक, एक ट्राई-कलर अंडरफ्लोर लाइटिंग सिस्टम दिया गया है।
इसके साथ एक फ्रंट स्पॉइलर और दो एल्यूमीनियम-हिंज्ड साइड केस में मार्शल लाउडस्पीकर और एक एम्पलीफायर लगा हुआ है।
इंजन के ऊपर विंगलेट्स, कम ऊंचाई वाली सिंगल-पीस रिब्ड सीट और कटी हुई विंडस्क्रीन भी दी गई है।
प्रीमियम टच देने के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कृत्रिम लेदर का कवर लगा होता है।
फीचर्स
इसका एयर सस्पेंशन सिस्टम बनाता है दमदार
कोडलिन और उनकी टीम ने बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके एयर सस्पेंशन सिस्टम में किया है।
R18 B हैवी ड्यूटी में आगे और पीछे एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिसे कंसीलर कंप्रेसर से सपोर्ट दिया है।
ये सेटअप बाइक को सेकंडों में ऊपर उठाने और नीचे लाने में सक्षम है।
क्रूज कंट्रोल, ईकॉल और रिवर्स गियर जैसे फीचर्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
इंजन
इंजन में नहीं किया बदलाव
R18 B हैवी ड्यूटी में सिलेंडर हेड कवर, इंटेक स्नोर्कल और इंजन के बेल्ट कवर को मैटेलिक ब्लैक शेड में रखा गया है।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1,802cc इंजन 4,750rpm पर 91hp की अधिकतम पावर और 2,000-4,000rpm पर 150.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
कोडलिन ने कहा, "हमने स्टीयरिंग हेड और ट्रिपल क्लैम्प्स को सख्त बनाया, ताकि स्टीयरिंग एंगल बदलने के बावजूद कास्टर फिट हो जाए और बाइक अच्छे से चल सके।"
जानकारी
भारत में पेश किया था स्पेशल लिमिटेड एडिशन
BMW ने भारत में अपनी 100वीं वर्षगांठ पर फरवरी माह में बाइक का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था। इसके तहत BMW R nineT 100 इयर्स एडिशन को 24 लाख रुपये और BMW R18 100 इयर्स एडिशन को 25.90 लाख रुपये में उतारा गया था।