भारत में लॉन्च हुई BMW की M4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव कार, कीमत 1.43 करोड़ रुपये
BMW ने M सीरीज के तहत अपनी लग्जरी कार M4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय M लाइनअप में यह कंपनी का 10वां हाई परफॉर्मेंस मॉडल है। यह कार ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स इंजन के साथ आती है, जो 501bhp की पावर और 650Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा नई BMW M4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव BMW 4 सीरीज के डिजाइन पर आधारित है और काफी हद तक इसी की तरह दिखती है।
कार में है 19-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स
BMW M4 कंपनी की M सीरीज के तहत सबसे आकर्षक दिखने वाली मॉडल मे से है। इसे एक हाई स्पीड स्पोर्ट कार होने के साथ ही रोजाना ड्राइव के लिए भी बनाया गया है। इसके आगे की तरफ किडनी ग्रिल, स्कल्पटेड व्हील आर्च और पीछे के एप्रन में साइड सिल्स दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इस कार में BMW लेजरलाइट के साथ एडप्टिव LED हेडलाइट्स भी हैं। कार के आगे की तरफ 19-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स लगे हैं।
लेटेस्ट फीचर्स से लैस है केबिन
BMW M4 कार की केबिन फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें खास डिजाइन की गई नई M कार्बन बकेट सीटें हैं। इसके अलावा फीचर लिस्ट में तीन-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED इंटीरियर लाइटिंग और एक हाई-फाई स्पीकर सिस्टम शामिल हैं। BMW M4 के केबिन में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आईड्राइव कंट्रोलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से नियंत्रित किया जा सकता है।
कार में है स्ट्रेट-सिक्स इंजन
BMW M4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स इंजन है, जो 501bhp की पावर और 650Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार को 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक से जुड़ा गया है, जो एक्सड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर देता है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकता है। इसकी टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस कीमत पर हुई है लॉन्च
BMW की M4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव कार को 1.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार केवल पेट्रोल-गोज़िंग मॉडल के रूप में लाया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इसे M सीरीज के बाकी मॉडल्स की तरह पसंद किया जाएगा।