
BMW 530i M स्पोर्ट कार्बन एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
BMW के नए 530i M स्पोर्ट कार्बन एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
इसकी खास बात यह है कि इस नई कार का उत्पादन भारत में कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया गया है।
लॉन्चिंग के साथ ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
मिड-स्पेक 5-सीरीज पर आधारित इस कार में विजुअल डिस्टिंक्शन के लिए एक्सक्लूसिव BMW इंडिविजुअल टच मिलते हैं।
आइये जानते है इस कार के बारे में।
एक्सटिरीयर
जेट ब्लैक पेंट में हैं अलॉय व्हील्स
नये 530i M स्पोर्ट कार्बन एडिशन मिड-साइज सेडान कार में किडनी ग्रिल, फ्रंट अटैचमेंट और स्प्लिटर्स पर गहरा काला कार्बन फाइबर रंग है जो इसे खास लुक देता है।
इसके अलावा, बाहरी मिरर कैप भी कार्बन फाइबर के साथ आते हैं।
18 इंच के अलॉय व्हील्स को जेट ब्लैक में पेंट किया गया है, जबकि रियर स्पॉइलर को कार्बन फाइबर में ट्रिम किया गया है।
यह एक विशेष अल्पाइन व्हाइट पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है।
इंटीरियर
कार के केबिन मे भी मिला है कार्बन टच
530i M स्पोर्ट कार्बन एडिशन का इंटीरियर BMW के 5-सीरीज की तरह ही है, लेकिन इसे कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ कॉन्यैक ब्लैक में ट्रिम किया गया है, जिससे इसके केबिन को कार्बन टच मिलती है।
फीचर्स के लिए इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पावर सीटें, HUD के साथ फुली डिजिटल डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें रिमोट-कंट्रोल पार्किंग, रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल भी हैं।
इंजन
मिलेगा 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
BMW 530i M स्पोर्ट कार्बन एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह इंजन 252bhp की पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को BMW के आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
साथ ही यह कार को केवल 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।