BMW i7 M70 बनाम मर्सिडीज-AMG EQS: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई BMW i7 M70 इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की सबसे पावरफुल गाड़ी है। इसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ 5-सीटर केबिन, हीटिंग और मसाज फंक्शन के साथ सीटें, पीछे के यात्रियों के लिए रूफ पर 8K स्क्रीन दी गई हैं। यह गाड़ी पिछले साल लॉन्च हुई मर्सिडीज-AMG की EQS 53 4मैटिक+ से मुकाबला करेगी। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
नई BMW i7 M70 में एक लंबा और मस्कुलर हुड, इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल, स्प्लिट-टाइप क्रिस्टल LED हेडलाइट्स, क्रोम-लाइन्ड विंडो, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। मर्सिडीज-AMG की EQS 53 को EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। दोनों गाड़ियों में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, फ्लश हैंडल वाले फ्रेमलेस दरवाजे, क्रोम-लाइन वाली खिड़कियां और 21 इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।
अधिक रेंज देती है मर्सिडीज-AMG EQS
BMW i7 में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है, जो 101.7kWh की बैटरी पैक से जुड़ी हैं। यह सेटअप 536hp की पावर और 744.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 560 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। मर्सिडीज-AMG EQS 53 4मैटिक+ में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलती हैं, जो 107.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप 762hp की अधिकतम पावर और 1020Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 677 किलोमीटर की रेंज देता है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
BMW i7 में अंदर की तरफ प्रीमियम असबाब के साथ एक विशाल 5-सीटर केबिन, हीटिंग और मालिश कार्यों के साथ सीटें, पीछे के यात्रियों के लिए रूफ पर 8K स्क्रीन, आईड्राइव 8 के साथ एक इंफोटेनमेंट पैनल और एक पैनोरमिक स्काई लाउंज LED दी गई है। मर्सिडीज-AMG EQS 53 4मैटिक+ में 5 सीटें, एक पैनारोमिक सनरूफ, लेटर रैप के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक सेंट्रल कंसोल मिलता है, जो चालक और यात्री क्षेत्रों को विभाजित करता है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
BWM ने भारतीय बाजार में अपनी BMW i7 M70 xड्राइव को 2.50 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं मर्सिडीज-AMG EQS 53 4मैटिक+ को 2.45 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। भले ही BMW i7 M70 कंपनी की सबसे दमदार गाड़ी है, लेकिन बेहतर लुक, अधिक रेंज और आरामदायक केबिन के कारण हमारा वोट मर्सिडीज-AMG EQS 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक कार को जाता है। यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।