BMW i5 M60 एक्सड्राइव इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू, मई में होगी डिलीवरी
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी आगामी इलेक्ट्रिक सेडान i5 M60 एक्सड्राइव के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग के माध्यम से भारत लाया जाएगा। यह परफॉर्मेंस कार सीमित संख्या में उपलब्ध होगी, जिसकी डिलीवरी मई में शुरू होने वाली है। यह लग्जरी EV मर्सिडीज EQE, ऑडी ई-ट्रॉन GT और पोर्शे टायकन से मुकाबला करेगी।
5 सीरीज जैसा होगा आगामी EV का डिजाइन
BMW की यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार 5 सीरीज की आठवीं जनरेशन पर आधारित है। i5 M60 एक्सड्राइव में बाहर की तरफ दोनों तरफ एंगुलर हेडलैंप और बूमरैंग-आकार के LED DRLs के साथ एक व्यापक, ब्लैंक-आउट किडनी ग्रिल मिलती है। इस लेटेस्ट कार में थोड़ा स्पोर्टियर बॉडी किट मिलता है। इसके अलावा गाड़ी के अंदर एक फ्री-स्टैंडिंग ड्यूल डिस्प्ले दिया गया है, जो 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन को इंटीग्रेट करता है।
गाड़ी देगी 516 किलोमीटर की रेंज
BMW i5 M60 एक्सड्राइव की इलेक्ट्रिक मोटर 600bhp की पावर और 820Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार केवल 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। यह गाड़ी उच्च क्षमता वाली बैटरी से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 516 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत हाल ही में लॉन्च हुई BMW iX एक्सड्राइव50 की 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।