लग्जरी कार सेगमेंट में जगुआर XF या BMW 5-सीरीज में से किसे चुनेंगे आप? देखें तुलना
क्या है खबर?
जगुआर लैंड रोवर ने हाल ही में भारत में XF सेडान कार के 2021 वेरिएंट को लॉन्च किया है जो सीधे तौर पर BMW की 5-सीरीज के साथ मुकाबला करेगी।
इसलिए आज हम इनके फीचर्स, कीमत, पावरट्रेन और डिजाइन की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे अगर आप इन दो कारों में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन दोनों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
नीचे देखें इनकी पूरी तुलना।
जानकारी
क्या है दोनों कारों की डायमेंशन?
साइज की बात करें तो BMW 5-सीरीज 2021 जगुआर XF के मुकाबले कम बड़ी है। BMW 5-सीरीज की लंबाई 4,963mm, चौड़ाई 1,868mm और ऊंचाई 1,467mm हैं। दूसरी तरह 2021 जगुआर XF की लंबाई 4,962mm, चौड़ाई 2,089mm और ऊंचाई 1,456mm है।
डिजाइन
किसका डिजाइन है शानदार?
डिजाइन और लुक के मामले में दोनों ही ऑल सेडान कार हैं, जो LED DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) LED हेडलाइट्स और टेललाइट से लैस हैं।
2021 जगुआर XF के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक स्लोपिंग रूफ, तराशा हुआ हुड, क्रोम से घिरी ग्रिल, बड़े वेंट के साथ नए बंपर और डबल J-आकार के LED DRL हैं।
वहीं, BMW 5-सीरीज में रेन सेन्सिंग ड्राइविंग लाइट, LED फॉग लैम्प, एयर स्टीम किडनी ग्रिल और ग्लास सनरुफ है।
इंटीरियर
कौन सी कार है ज्यादा केबिन फीचर्स से लैस?
2021 जगुआर XF में बड़ा और शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, PM 2.5 एयर प्यूरिफायर, हेड-अप डिस्प्ले, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर-रैप्ड गियर सेलेक्टर डायल और एक 11.4-इंच Pivi प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल है।
वहीं, 55-सीरीज में 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
साथ ही कार को फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और एंबियंट लाइटिंग भी दिया गया है।
पावरट्रेन
दोनों में से किसका इंजन है दमदार?
जगुआर ने अपनी XF सेडान को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी के साथ 2.0 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
दूसरी तरफ BMW 5-सीरीज में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर डीजल इंजन और 3.0 लीटर डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध है।
दोनों ही कारों के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सेफ्टी और कम्फर्ट
ड्राइविंग के लिए कौन है ज्यादा सुरक्षित?
ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों ही कारों में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
BMW 5-सीरीज में सेफ्टी फीचर्स के लिए छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया गया है, जबकि जागुआर XF 2021 में कई एयरबैग्स के साथ ड्राइव असिस्टेंस के लिए 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो बीम असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और स्पीड लिमिटर को जोड़ा गया है।
कीमत
कौन सी कार है किफायती?
कीमत के मामले में BMW 5-सीरीज आपकी जेब के लिए ज्यादा अच्छी साबित होगी। इसकी शुरुआती कीमत 63.40 लाख रुपये है जो 73.50 लाख तक जाती है।
वहीं, 2021 जागुआर XF की शुरुआती कीमत 71.6 लाख रुपये हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 76 लाख रुपये हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।
आपको बता दें कि BMW ने हाल ही में 5-सीरीज पर आधारित 530i M स्पोर्ट कार्बन एडिशन को भी लॉन्च किया है।