Page Loader
भारत में लांच हुई 2021 जगुआर XF, कीमत 71.6 लाख रुपये
भारत में लांच हुई जगुआर XF

भारत में लांच हुई 2021 जगुआर XF, कीमत 71.6 लाख रुपये

लेखन अविनाश
Oct 26, 2021
04:13 pm

क्या है खबर?

जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी XF सेडान का 2021 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल विश्वभर में इसे पेश किया था और तब से जगुआर लवर्स इस कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। प्रीमियम फोर-व्हीलर को नए लुक, एयर प्यूरीफायर और हीटेड सीटों जैसे फीचर्स वाले एक अपमार्केट केबिन के साथ लॉन्च किया गया है। यह कार पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध है।

डिजाइन

मिलेंगे नए बंपर और डबल J-आकार के LED DRL

2021 जगुआर XF के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक स्लोपिंग रूफ, तराशा हुआ हुड, क्रोम से घिरी ग्रिल, बड़े वेंट के साथ नए बंपर और डबल J-आकार के LED DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और फिर से डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, रेक्ड विंडस्क्रीन औरफ स्लीक रैप-अराउंड LED टेललाइट्स उपलब्ध हैं।

इंजन

मिलेगा पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प

जगुआर ने अपनी XF सेडान को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। 2021 जगुआर XF में पहला माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 201hp की पावर और 430Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो 247hp की पावर और 365Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

2021 जगुआर XF में बड़ा और शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, PM 2.5 एयर प्यूरीफायर, हेड-अप डिस्प्ले, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर-रैप्ड गियर सेलेक्टर डायल और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 11.4-इंच Pivi प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है जो ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए गए हैं।

जानकारी

ये है कार की कीमत

भारत में 2021 जगुआर XF सिंगल R-डायनेमिक S ट्रिम में उपलब्ध है। कार के पेट्रोल मॉडल की कीमत 71.6 लाख और डीजल वेरिएंट की कीमत 76 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कार ऑडी A6 और वोल्वो S90 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देती है।