KTM ड्यूक 125 से होंडा एक्टिवा 7G तक, नवंबर में लॉन्च होंगी ये बाइक्स
देश में अपने लाइनअप का विस्तार करते हुए कंपनियां एक के बाद नए दोपहिया वाहन लॉन्च कर रही हैं। भारतीय बाजार में बाइक्स की जबरदस्त मांग है और इनकी खूब बिक्री हो रही है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
रॉयल एनफील्ड की 7 नवंबर को आने वाली हिमालयन 452 बाइक को J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें नया 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 3-4 लाख रुपये हो सकती है।
KTM ड्यूक 125
KTM ड्यूक 125 को नई हेडलाइट और अधिक शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ पहले से ज्यादा आक्रामक डिजाइन में उतारा गया है। इसमें नए स्विचगियर और अपडेटेड 5-इंच TFT के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिसमें म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलेगी। इस बाइक में 124cc का इंजन मिलेगा, जो करीब 11hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये के आस-पास होगी।
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE
सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में V-स्ट्रॉम 800 DE को शोकेस किया था। इस बाइक को भी नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ कास्ट अलॉय व्हील्स मिलेंगे और फ्रंट रिम 19-इंच और रियर 17-इंच की होगी। इसमें 776cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
सुजुकी GSX-8S
सुजुकी एक नई फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक सुजुकी GSX-8R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी के नए 800cc पैरेलल-ट्विन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी के लाइनअप में इस प्लेटफॉर्म पर आने वाला तीसरा दोपहिया वाहन होगा। इसमें 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 82bhp की पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 11-12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
होंडा एक्टिवा 7G
होंडा भारतीय बाजार में अपने होंडा एक्टिवा स्कूटर का नया 7G एडिशन मॉडल नवंबर में लॉन्च करेगी। यह नया एडिशन स्कूटर स्टैंडर्ड के साथ H-स्मार्ट वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इसमें BS6 OBD-II मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन आएगा, जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। देश में इस स्कूटर को करीब 90,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।