Page Loader
2024 सुजुकी GSX-S1000 और GSX-8S भारत में अगले साल आएगी, मिलेंगे ये बदलाव
2024 सुजुकी GSX-S1000 को नए रंग में पेश किया गया है (तस्वीर: X/@mikkonieminen)

2024 सुजुकी GSX-S1000 और GSX-8S भारत में अगले साल आएगी, मिलेंगे ये बदलाव

Aug 28, 2023
10:23 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी ने GSX-S1000 और GSX-8S नेकेड स्पोर्टबाइक्स के 2024 मॉडल वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिए हैं। लेटेस्ट बाइक्स के रंग में बदलाव करते हुए अन्य मैकेनिकल विशेषताओं को मौजूदा मॉडल्स के समान ही रखा है। GSX-S1000 में व्हाइट एक्सेंट के साथ मेटालिक ट्राइटन ब्लू और एक नया मेटालिक मैट स्वोर्ड सिल्वर रंग दिया है, जबकि GSX-8S नई ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे पेंट स्कीम के साथ मैजूदा कॉस्मिक ब्लू और मेटालिक मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगी।

सुजुकी GSX-S1000

इन फीचर्स से लैस है नई GSX-S1000 बाइक 

नई सुजुकी GSX-S1000 नेकेड स्पोर्टबाइक 999c, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, इनलाइन-चार सिलेंडर इंजन से लैस है। इसे बेहतर परफोर्मेंस के लिए ट्यून किया गया है और यह 150hp का पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम की बदौलत कई राइड मोड मिलते हैं, जिन्हें बाइक के TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से चुना जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ABS से लैस ब्रैम्बो ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल KYB उपकरण मिलते हैं।

सुजुकी GSX-8X

2024 सुजुकी GSX-8S में मिलता है ऐसा पावरट्रेन 

2024 सुजुकी GSX-8S स्ट्रीटफाइटर में 776cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट के साथ पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। दोपहिया वाहन में मल्टीपल राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें 5-इंच के TFT डिस्प्ले के माध्यम से टॉगल किया जा सकता है। नई GSX-S1000 और GSX-8S को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है, जिनकी कीमत मौजूदा मॉडल्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 12 लाख रुपये और 10 लाख रुपये से अधिक रहने की संभावना है।