KTM ड्यूक बाइक के अपडेटेड मॉडल्स पेश, जानिए भारत में कब होंगे लॉन्च
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM ने अपनी ड्यूक 390, ड्यूक 250 और ड्यूक 125 के 2024 मॉडल वैश्विक स्तर पर पेश कर दिए हैं। लेटेस्ट बाइक्स को नई हेडलाइट और अधिक शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ पहले से ज्यादा आक्रामक डिजाइन में उतारा गया है। बाइक को नारंगी रंग के साथ गहरे नीले रंग में आकर्षक लुक प्रदान किया गया है। KTM ड्यूक 390 का डिजाइन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, जबकि ड्यूक 125 के लुक में ज्यादा बदलाव हुआ है।
इन फीचर्स को किया गया है अपडेट
KTM ड्यूक 390 में किए गए अपडेट की बात करें तो इसमें नया स्विचगियर, अपडेटेड 5-इंच TFT के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिसमें म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलेगी। बाइक में लॉन्च कंट्रोल के साथ नया एल्यूमीनियम स्विंगआर्म, कॉर्नरिंग ABS और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। KTM ड्यूक 250 और ड्यूक 125 को नए चेसिस और सबफ्रेम पर तैयार किया है, लेकिन इनमें कॉर्नरिंग ABS और लॉन्च कंट्रोल का फीचर नहीं दिया है।
पहले से अधिक होगी अपडेटेड मॉडल्स की कीमत
KTM ड्यूक 390 में 399cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें पहले से आउटपुट मिलेगा, जबकि अन्य दोनों बाइक्स में पहले जैसे ही पावरट्रेन दिए गए हैं। भारत में तीनों बाइक्स को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नई ड्यूक 390 की मौजूदा से अधिक करीब 3.30 लाख रुपये तक रखी जा सकती है, जबकि नई ड्यूक 125 और ड्यूक 250 की कीमत क्रमश: 2 लाख रुपये और 2.60 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो सकती है।