बजाज पल्सर NS200 बनाम हीरो हंक 200, जानिए कौन-सी बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी भारत में नई हंक 200 बाइक लॉन्च करेगी। कंपनी इस बाइक के डिजाइन के लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है।
कुछ समय पहले ही भारत में इस बाइक का उत्पादन बंद कर दिया गया था। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज की पल्सर NS200 से होगा।
आइए तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
लुक की बात करें तो इस लेटेस्ट बाइक हीरो हंक 200 को ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हैजर्ड लाइट स्विच और एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ हाई-सेट हैंडलबार दिए जा सकते हैं।
वहीं बजाज पल्सर NS200 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस/स्प्लिट-स्टाइल सीटें, ट्यूबलर/क्लिप-ऑन हैंडलबार और अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
इंजन
अधिक पावरफुल होगा हीरो हंक का इंजन
दोपहिया वाहन हीरो हंक 200 के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 199cc का इंजन मिलेगा, जो 24.5PS की पावर और 18.74Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा।
बजाज पल्सर NS200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.13hp की पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक्स
राइडर की सुरक्षा और बजाज पल्सर NS200 और हीरो हंक 200 बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं।
पल्सर NS200 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, जबकि हंक 200 में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं।
दोनों मोटरसाइकिलों में पिछले सिरे पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारत में लेटेस्ट बाइक 2023 बजाज पल्सर NS200 को 1.47 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि हीरो हंक 200 को 1.45 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
भले ही हीरो हंक 200 को आकर्षक लुक मिला है, लेकिन पावरफुल इंजन और एक बेहतर सस्पेंशन सेटअप कारण हमारा वोट बजाज पल्सर NS200 को जाता है।
यह बाइक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में अधिक बेहतर है।