Page Loader
बजाज पल्सर NS160 और NS200 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए इनकी खासियत
नई बजाज पल्सर N160 बाइक भारतीय बाजार में हुई लॉन्च (तस्वीर: बजाज)

बजाज पल्सर NS160 और NS200 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

लेखन अविनाश
Mar 15, 2023
03:59 pm

क्या है खबर?

बजाज ने अपनी नई पल्सर NS160 और NS200 बाइक को देश में लॉन्च कर दिया है। दोनों बाइक्स में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इन दोनों बाइक्स को अपडेटेड इंजन के साथ उतारा है। इन दोनों बाइक्स का लुक काफी हद तक इनके स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। आइये इस बारे में जानते हैं।

#1

बजाज पल्सर NS160 

डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर NS160 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक 12 लीटर पेट्रोल स्टोर कर सकती है, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177mm है और वजन करीब 151 किलोग्राम है।

इंजन

पल्सर NS160 में मिलेगा 160cc का इंजन

नई बजाज पल्सर NS160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की माने तो बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे है और एक लीटर पेट्रोल में यह 4O से 45 किलोमीटर का माइलेज देती है।

#2

बजाज पल्सर NS200

डिजाइन की बात करे तो पल्सर NS200 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ नेकेड स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है। बजाज पल्सर NS200 की लम्बाई 2017mm, चौड़ाई 804mm और ऊंचाई 1075mm है। इसका व्हीलबेस 1363mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है। अपने आकर्षक डिजाइन की वजह से यह बाइक खूब बिकती है। आपको बता दें कि NS200 11.68 सेकंड में 1-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर्स

बजाज पल्सर NS200 के फीचर्स

बजाज पल्सर NS200 का 199.5cc का इंजन दिया गया है जो 9,750rpm पर 24.13bhp की पावर देता है। इंजन को छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के यह बाइक कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। बाइक में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। बाइक के आगे वाले और पीछे दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। पल्सर NS200 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

जानकारी

क्या है इन बाइक्स की कीमत?

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर NS200 की शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये है, वहीं कंपनी ने बजाज पल्सर NS160 को 1.37 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स शोरूम) में लॉन्च किया है।