
नवंबर में लॉन्च होगी बजाज की दमदार पल्सर 250 बाइक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
बजाज ऑटो ने त्योहारी सीजन में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई पल्सर 250 बाइक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
इसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब जानकारी के अनुसार इसे नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी इस साल के अंत में भारत में नई पीढ़ी के KTM RC रेंज की शुरूआत के लिए भी तैयार है।
आइये जानते हैं किन खूबियों के साथ आएगी ये मार्केट में।
लुक
लाइनअप में सबसे बड़ा मॉडल होगा पल्सर 250
बजाज नई पल्सर 250 मोटरसाइकिल अपने लाइनअप में सबसे बड़ा पल्सर मॉडल है, क्योंकि प्रोटोटाइप से पता चलता है कि NS 250 और 250 F दोनों में NS 200 और 220 F की तुलना में ज्यादा मस्कुलर डिजाइन को शामिल किया गया है।
इसके अलावा मौजूदा स्टील फ्रेम की तुलना में इसे हल्का होने की भी उम्मीद है।
पल्सर 250 बाइक में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, रियर काउल, पिलर ग्रैब रेल और स्टब्बी एग्जॉस्ट मिलने की संभावना है।
जानकारी
नई पल्सर को मिलेगा 250cc का जबरदस्त इंजन
पल्सर 250 में BS6 मानक वाला 250cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन या 248.7cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद रहेगा, जो 24hp की पावर और 20Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आएगा। फिलहाल इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सेफ्टी फीचर्स
राइडिंग सुरक्षा के लिए मिलेंगे कई ड्राइविंग मोड
ड्राइवर की सुरक्षा के लिए बजाज पल्सर 250 बाइक सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए कई ड्राइविंग मोड और डुअल चैनल ABS के साथ आएगी। यह आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगी।
बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट द्वारा पूरा किया जाएगा।
साथ ही बाइक में ज्यादातर जरूरी फीचर्स जैसे ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज को डिजिटल रखा गया है।
कीमत
ये हो सकती है कीमत
जहां तक कीमत का सवाल है उम्मीद है कि कंपनी नई पल्सर 250 को अन्य क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिलों से टक्कर लेने के लिए बहुत आक्रामक तरीके से पेश करेगी।
इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। वहीं, लॉन्चिंग के बाद यह प्रतिद्वंद्वियों के रूप में सुजुकी जिक्सर SF 250, KTM 200 ड्यूक और यामाहा FZ25 से मुकाबला करेगी।
कीमतों की सही जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा।