Page Loader
यामाहा FZ25 GP एडिशन बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये
यामाहा FZ25 GP

यामाहा FZ25 GP एडिशन बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

लेखन अभिषेक
Jul 20, 2021
05:51 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने अपने कैंपेन द सेल ऑफ ब्लू के तहत मंगलवार के दिन भारत में अपनी मॉन्सटर एनर्जी यामाहा मोटो GP एडिशन के तहत FZ25 बाइक को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार इस बाइक की सीमित इकाइयां ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यामाहा ने इस बाइक को शानदार स्पोर्टी लुक दिया है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

शानदार स्पोर्टी लुक डिजाइन

यामाहा कि इस बाइक को डायमंड शेप बॉडी पर डिजाइन किया गया है। इसे टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल के जरिए स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है। इसके अलावा इसमें क्लास D Bi फंक्शनल LED हेडलाइट और LED डे टाइम रनिंग लैंप जैसे कई अन्य फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं। साथ ही यामाहा कि इस बाइक में LED टेललाइट्स, LED टर्न सिग्नल लैंप और ट्यूबलेस एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन

बाइक में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 249cc का एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक, SOHC 2-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 20.8 हॉर्सपावर से 6,000rpm पर 20.1Nm का टार्क उत्पन्न करता है। बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

सुरक्षा

सुरक्षा के बेहतर इंतजाम

राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस बाइक में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाइक के दोनों पहियों में डुअल चैनल ABS फीचर के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा बेहतर रोड हैंडलिंग के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है। सस्पेंशन ड्यूटी बेहतर बनाने के लिए इसके सामने वाले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और बाइक के पिछले हिस्से में 7-सेटअप अडजेस्टबल मोनोशॉक यूनिट उपलब्ध है।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक

भारतीय ऑटोमार्केट में यह बाइक साल 2021 के अंत में लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए यह बाइक शुरुआती 1.36 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध होगी।