हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक लॉन्च, जानिए क्या मिलते हैं फीचर
हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में अपनी एक्सट्रीम 125R बाइक को लॉन्च कर दिया है। हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई हीरो एक्सट्रीम 125R को शार्प, स्पोर्टी और आक्रामक लुक दिया गया है। इस बाइक को एक डिजिटल कंसोल के साथ LCD यूनिट के साथ उतारा है, जो कई तरह की जानकारी प्रदर्शित करती है। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी। यह कम्यूटर स्पेक के प्रीमियम सेगमेंट में TVS रेडर 125 और होंडा SP 125 को टक्कर देगी।
एक्सट्रीम 125R में मिलते हैं ये फीचर
हीरो एक्सट्रीम 125R में एक्सट्रीम 200S के समान हेडलाइट यूनिट, फुल LED लाइटिंग मिलती है, जिसमें टैंक एक्सटेंशन काफी शार्प हैं। साथ ही एंगलुर साइड पैनल, हाई-सेट टेल सेक्शन और टायर हगर के साथ बाइक स्पोर्टी नजर आती है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है और इसमें स्प्लिट पिलियन ग्रैब्रेल्स की सुविधा है। इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गति और फ्यूल लेवल की जानकारी देता है।
हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत: 95,000 रुपये
हीरो एक्सट्रीम 125R में 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.39ps की पावर और 10.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्यूल-चैनल ABS और फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम और डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। इस दोपहिया वाहन की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।