पेट्रोल पंप पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, बन सकती हैं बड़े नुकसान की वजह
हादसों से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है। कई बार जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है और कई लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है। खासकर बात जब पेट्रोल पंप की हो तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। पेट्रोल पंप पर रोजाना हजारों लोग अपने वाहनों में तेल भरवाने आते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो आपको पेट्रोल पंप पर भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए।
धूम्रपान न करें
पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर लिखा होता है कि यहां धूम्रपान न करें। दरअसल, पेट्रोल पंप या ऐसी ही दूसरी जगहें, जहां ईंधन या गैस आदि रखी होती हैं, वहां पर धूम्रपान करना बहुत महंगा पड़ सकता है। एक छोटी सी चिंगारी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। इसलिए यह बात हमेशा ध्यान रखें कि पेट्रोल पंप पर कभी भी धूम्रपान न करें। साथ ही किसी दूसरे काम के लिए भी माचिस या लाइटर आदि जलाने से बचें।
वाहन को आगे-पीछे न करें
पेट्रोल पंप पर जब भी आप अपने वाहन में तेल भरवा रहे हों तो उसे आगे-पीछे न करें। आप अपने वाहन को पहले ही पंप के पास निश्चित जगह पर खड़ा कर लें। इसके अलावा अगर गाड़ी के अंदर बैठे हैं तो खिड़की को खोलने या बंद करने से बचे। दरअसल, कई बार वाहन आगे-पीछे करने या खिड़की खोलने-बंद करने के कारण स्टैटिक एनर्जी पैदा होती है। इससे हल्की चिंगारी पैदा हो सकती है, जो बड़ा नुकसान कर सकती है।
सिंथेटिक कपड़ों को लेकर भी रहें सावधान
सिंथेटिक कपड़ों से भी स्टैटिक एनर्जी पैदा हो सकती है। अत्यधिक ज्वलनशील वातावरण में आग लगने का खतरा और बढ़ जाता है। इसलिए पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय सिंथेटिक कपड़ों को दूर रखें।
इंजन बंद कर भरवाएं तेल
तेल भरवाते समय अपनी गाड़ी का इंजन हमेशा बंद कर दें। कई बार लोग जल्दबाजी में इंजन बंद नहीं करते हैं, जो बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसलिए जल्दबाजी की जगह समझदारी दिखाते हुए हमेशा इंजन बंद कर ही तेल भरवाएं। पेट्रोल पंप पर मोबाइल इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी जाती है। दरअसल, मोबाइल फोन में लो-पावर रेडियो फ्रीक्वैंसी ट्रांसमीटर होता है, जिस वजह से पेट्रोल पंप पर इसका इस्तेमाल नुकसान की वजह बन सकता है।