Page Loader
एथर एनर्जी में 420 करोड़ का निवेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प, जल्द उतारेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो कर रही एथर एनर्जी में निवेश

एथर एनर्जी में 420 करोड़ का निवेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प, जल्द उतारेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Jan 16, 2022
11:01 am

क्या है खबर?

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। इसी क्रम में हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये के नए निवेश को मंजूरी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि एथर एनर्जी में हीरो के पहले से 34.8 फीसदी शेयर हैं। हीरो 2016 से एथर में शुरुआती निवेशकों में से एक रही है और कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार है।

बयान

EV ओनरशिप को सुविधाजनक बनाना है लक्ष्य- बिजनेस प्रमुख

हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, "अपनी 'बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी' योजना को ध्यान में रखते हुए, हम कई तरह के उभरते मोबिलिटी पर काम कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी में शुरुआती निवेशक में से एक हैं। हम हाल के सालों में एथर एनर्जी के विकास को देखकर उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड के वादे को और बढ़ाना है और EV ओनरशिप को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाना है।"

निवेश

अन्य सेगमेंट में निवेश के लिए भी आगे आई हीरो

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के अलावा हीरो एथर के साथ अन्य सेगमेंट में भी निवेश पर विचार कर रही है। हीरो ने कहा कि वह चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक और सोर्सिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में एथर एनर्जी के साथ सहयोग पर भी विचार कर रही है। एथर और हीरो पहले से ही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिए यूनिफाइड चार्जिंग सॉल्यूशंस पर सहयोग कर चुके हैं। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प अपने दम पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में भी उतरने वाली है।

साझेदारी

ताइवान की कंपनी के साथ मिलकर बना रही स्कूटर

हीरो ने साल 2021 की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरों को पेश किया था। वहीं, अप्रैल, 2021 में कंपनी ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के बाद सभी को लग रहा है कि हीरो जल्द ही गोगोरो के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

मार्च में आ सकता हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन का इस साल मार्च में पेश किया जाएगा और इसे कंपनी के जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) और म्यूनिख के पास टेक सेंटर जर्मनी (TGG) में विकसित किया जा रहा है। साथ ही नई पेशकश का उत्पादन आंध्र प्रदेश में हीरो की विनिर्माण सुविधा में किया जाएगा। वहीं, हीरो ने विदा इलेक्ट्रिक नाम को रजिस्टर कराया है।माना जा रहा है कि हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इसी नाम से लॉन्च करेगी।