अप्रिलिया RS 457 हुई लॉन्च, इन बाइक्स को देगी चुनौती
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने अपनी नई सुपरस्पोर्ट बाइक RS 457 को इंडिया बाइक वीक में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह दिखने में अप्रिलिया RS 660 से मिलती-जुलती होने के साथ काफी प्रीमियम है। हालांकि, इसमें 457cc का इंजन दिया है। यह एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है, जो देश में ड्यूक 390, BMW 310RR सहित कई स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देगी। आइये जानते हैं कि अप्रिलिया RS 457 देश में किन बाइक्स को टक्कर देगी।
अप्रिलिया RS 457 में मिलेंगे ये फीचर्स
अप्रिलिया RS 457 का डिजाइन काफी आक्रामक नजर आता है। इसमें पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। नई अप्रिलिया RS 457 में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी कीमत 4.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कावासाकी निंजा 400: कीमत 5.24 लाख रुपये
कावासाकी निंजा 400 बाइक का भी मुकाबला अप्रिलिया RS 457 से मुकाबला करेगी। निंजा 400 में स्प्लिट LED हेडलाइट के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रांसपेरेंट वाइजर दिया गया है। साथ ही बाइक में स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ टेपर्ड टेल सेक्शन भी है। स्पोर्ट्स बाइक में 399cc का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47.5bhp की पावर और 38Nm टॉर्क पैदा करता है।
KTM ड्यूक 390: कीमत 310 लाख रुपये
KTM मोटरसाइकिल की ड्यूक 390 बाइक भी अप्रिलिया RS 457 को टक्कर देगी। कंपनी ने इस बाइक को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम चेसिस पर बनाया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ड्यूक 390 को BS6 फेज-II मानकों वाले 399cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ लाया जायेगा, जो अधिकतम 44.25bhp पावर जनरेट कर सकता है।
BMW 310RR: कीमत 2.85 लाख रुपये
BMW 310RR को ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। यह बाइक भी अप्रिलिया RS 457 को टक्कर देगी। इसमें नए डिजाइन का ईंधन टैंक, ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, ड्यूल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। 310 RR बाइक में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 34PS की अधिकतम पावर और 7500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
TVS अपाचे 310 RTR: कीमत 2.43 लाख रुपये
इसी साल TVS मोटर ने अपनी अपाचे RTR 310 को लॉन्च कर दिया है। यह अप्रिलिया RS 457 को टक्कर देगी। नई TVS अपाचे RTR 310 में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RT-DSC) जैसे फीचर दिए गए हैं। RTR 310 में 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,700 rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650 rpm आरपीएम पर 28.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।