Page Loader
कावासाकी निंजा 400 पर मिल रही शानदार छूट, उठा सकते हैं हजारों का फायदा 
कावासाकी निंजा 400 पर इस महीने 35,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@india_kawasaki)

कावासाकी निंजा 400 पर मिल रही शानदार छूट, उठा सकते हैं हजारों का फायदा 

Dec 07, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी भारत में अपनी निंजा 400 बाइक पर एक नए ऑफर की पेशकश की है। इसके तहत कंपनी 35,000 रुपये का बेनिफिट वाउचर दे रही है, जो 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। हालांकि, इस वाउचर का उपयोग केवल बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर किया जा सकता है और इसमें GST राशि शामिल है। इसके अलावा, यह फायदा केवल कावासाकी निंजा 400 का स्टॉक खत्म होने तक ही वैध है।

खासियत 

निंजा 400 में मिलती हैं ये सुविधाएं 

इस कावासाकी निंजा बाइक में स्प्लिट LED हेडलाइट के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ पारदर्शी वाइजर दिया गया है। सुपरस्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखने वाली निंजा 400 में स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ टेपर्ड टेल सेक्शन भी आता है। इसमें एक सेमी-डिजिटल कंसोल मिलता है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर जैसी जानकारियां प्रदर्शित करता है। साथ ही यह हरे रंग की पिनस्ट्रिप के साथ 17-इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

कीमत 

कावासाकी निंजा 400 की कीमत: 5.24 लाख रुपये 

कावासाकी निंजा 400 में 399cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47.5bhp की पावर और 38Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह दोपहिया वाहन बाइक 25 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है और 195 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। भारत में इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह KTM RC 390, TVS अपाचे RR 310 और यामाहा YZF-R3 से मुकाबला करती है।