Page Loader
TVS अपाचे RTR 310 बाइक भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स 
TVS अपाचे RTR 310 बाइक भारत में लॉन्च की गई है (तस्वीर: एक्स/@AckoDrive)

TVS अपाचे RTR 310 बाइक भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स 

Sep 06, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने अपनी अपाचे RTR 310 को लॉन्च कर दिया है। इसे अपाचे RR 310 के समान इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया है। नई अपाचे बाइक को डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED DRLs के साथ आक्रामक स्टाइल में पेश किया है। लेटेस्ट बाइक में स्प्लिट LED टेललाइट के साथ डायनामिक रियर LED ब्रेक लाइटिंग भी मिलती है। दोपहिया वाहन में एक शार्प फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट और उठा हुआ टेल सेक्शन मिलता है।

फीचर्स 

इन फीचर्स से लैस है नई अपाचे बाइक 

नई TVS अपाचे RTR 310 में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RT-DSC) जैसे फीचर दिए गए हैं। दोपहिया वाहन में कॉर्नरिंग ABS और स्विचेबल स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल के साथ भी आएगी और फ्रंट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, एक टू-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर, हल्के एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ ट्रेलिस फ्रेम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) का फीचर भी होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा है इस बाइक का पावरट्रेन 

अपाचे RTR 310 में 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,700 rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650 rpm आरपीएम पर 28.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.81 सेकेंड का समय लेती है और 150 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। भारतीय बाजार में इस बाइक को 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है।