Page Loader
अप्रिलिया RS 457 सुपरस्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
अप्रिलिया RS 457 सुपरस्पोर्ट बाइक को भारत में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: अप्रिलिया)

अप्रिलिया RS 457 सुपरस्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Dec 08, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

अप्रिलिया ने अपनी सुपरस्पोर्ट बाइक RS 457 को इंडिया बाइक वीक में आधिकारिक तौर लॉन्च कर दिया है। यह दिखने में अप्रिलिया RS 660 से मिलती-जुलती होने के साथ काफी प्रीमियम है। इस मोटरसाइकिल को इटली में डिजाइन और विकसित किया गया है, जबकि उत्पादन भारत में पियाजियो के बारामती प्लांट में होगा। देश में इसकी बिक्री प्रीमियम मोटोप्लेक्स डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी। इसका मुकाबला KTM RC 390, यामाहा YZF-R3, कावासाकी निंजा 300 और निंजा 400 से होगा।

खासियत 

इन फीचर्स के साथ आती है RS 457

अप्रिलिया RS 457 का डिजाइन काफी आक्रामक नजर आता है। इसमें पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। दोपहिया वाहन में 3 राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके साथ ही, बाइक में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी दिया गया है।

कीमत 

अप्रिलिया RS 457 की कीमत: 4.1 लाख रुपये

नई अप्रिलिया RS 457 में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेटअप में स्लिपर क्लच और एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर भी मिलता है। बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 4.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।