अलविदा 2023: इस साल देश में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी सियाज सहित ये सेडान गाड़ियां
आरामदायक राइड और बेहतर ड्राइविंग अनुभव के कारण सेडान गाड़ियों का देश में अलग ही क्रेज है। यही वजह है कि इस सेगमेंट में कुछ कंपनियां अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। साल 2023 में भी देश में मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना सहित कई सस्ती सेडान गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। ऐसे में आज हम कार गाइड में इस साल लॉन्च हुई 5 सबसे किफायती सेडान गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी सियाज: कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 15 फरवरी, 2023 को अपनी सेडान कार मारुति सुजुकी सियाज को नए रंग और सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया था। यह कंपनी की एक आरामदायक सेडान है, जो होंडा सिटी से मुकाबला करती है। अपने दमदार लुक और हाइब्रिड इंजन के कारण यह गाड़ी लोगों को पसंद आती है। इसमें 1462cc का BS6 मानक वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है।
हुंडई वरना फेसलिफ्ट: कीमत 10.9 लाख रुपये से शुरू
हुंडई वरना को देश में काफी पसंद किया जाता है। यह ग्राहकों के दिलों पर राज करती है। इस गाड़ी की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने मार्च, 2023 में वरना के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया, जिसमें गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया और इसमें सेफ्टी के लिए ADAS तकनीक की पेशकश की गई। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें आरामदायक ड्यूल-टोन केबिन भी है।
हुंडई औरा फेसलिफ्ट: कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू
हुंडई औरा कंपनी की एक किफायती सेडान कार है। 23 जनवरी, 2023 को हुंडई ने भारत में इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे चार ट्रिम्स E, S, SX और SX (O) में उतारा है। कम कीमत होने के कारण यह गाड़ी एक काम आदमी के बजट में फिट बैठती है। अगर आप एक सस्ती सेडान कार की तलाश में हैं तो यह गाड़ी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।
होंडा अमेज इलाइट वेरिएंट: 9.03 लाख रुपये
सेडान सेगमेंट में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा ने इसी साल अपनी 3 अक्टूबर को अपनी अमेज कार को इलाइट वेरिएंट में लॉन्च किया था। यह गाड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इलाइट वेरिएंट का लुक काफी हद तक होंडा एकॉर्ड मॉडल के समान है। इसमें 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। गाड़ी में पीछे की यात्रियों के लिए रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
होंडा सिटी एलिगेंट: कीमत 12.87 लाख रुपये से शुरू
होंडा सिटी कंपनी की एक दमदार सेडान कार है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसी साल 3 अक्टूबर को इस गाड़ी को एलिगेंट वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। नए एलिगेंट वेरिएंट को मौजूदा मॉडल की तरह ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और दूसरा हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प है। गाड़ी में EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।