Page Loader
2023 हुंडई वरना का कौन-सा वेरिएंट है सबसे खास? यहां जानिए 
हुंडई वरना का कौन सा वेरिएंट है सबसे खास (तस्वीर: हुंडई)

2023 हुंडई वरना का कौन-सा वेरिएंट है सबसे खास? यहां जानिए 

लेखन अविनाश
Mar 23, 2023
12:05 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई वरना सेडान कार उतार दी है। कंपनी ने इस गाड़ी को 4 ट्रिम्स- EX, S, SX और SX (O) में लॉन्च किया है। इस गाड़ी के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसमें दो पावरफुल पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। आइये इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं। साथ है जानते हैं कि कौन-सा मॉडल सबसे खास है।

#1

2023 हुंडई वरना EX: कीमत 10.9 लाख रुपये  

2023 हुंडई वरना के बेस EX मॉडल में स्पोर्ट्स प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक काला क्रोमेड पैरामीट्रिक रेडिएटर ग्रिल, एक ढलान वाली छत और बॉडी कलर्ड साइड मिरर और दरवाजों के हैंडल दिए गए हैं। इसमें मैनुअल AC, USB चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और कई एयरबैग के साथ डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन दिया गया है। यह गाड़ी 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन से लैस है जो 113.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

#2

2023 हुंडई वरना SM: कीमत 11.95 लाख रुपये  

नई हुंडई वरना SM ट्रिम में प्रोजेक्टर हेडलैंप, होराइजन पोजिशनिंग लैंप, रेडिएटर ग्रिल, शार्क-फिन एंटीना, स्लोपिंग रूफलाइन और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें हाइड-एडजेस्टबल ड्राइवर की सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ESC, टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) और कई एयरबैग दिए गए हैं। इसमें EX मॉडल जैसा ही इंजन का विकल्प मिलता है।

#3

2023 हुंडई वरना SX: कीमत 12.98 लाख रुपये  

इस गाड़ी के SX मॉडल में DRLs के साथ LED हेडलैम्प्स, कनेक्टेड LED टेललाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 16-इंच के डायमंड-कट/ब्लैक-आउट व्हील्स दिए गए हैं। इसमें चमड़े से लिपटे 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग दिए गए हैं। यह 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल, एक IVT और एक 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

#4

2023 हुंडई वरना SX (O): कीमत 14.66 लाख रुपये 

SX की विशेषताओं के साथ-साथ हुंडई वरना के SX (O) मॉडल में लाल रंग के फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और लगेज नेट जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ADAS तकनीक भी दिया गया है। इसमें लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।