स्पेशल एडिशन में लॉन्च हुई होंडा सिटी और अमेज, जानिए क्या है नया
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सिटी और अमेज सेडान कार को नए स्पेशल एडिशन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी सिटी सेडान को नए एलिगेंट वेरिएंट और अमेज कार को इलाइट वेरिएंट में लॉन्च किया है। होंडा ने इन दोनों गाड़ियों में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। हालांकि, इनके इंजन मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा सिटी एलिगेंट वेरिएंट में हैं ये फीचर्स
होंडा सिटी के नए एलिगेंट वेरिएंट को मौजूदा मॉडल की तरह ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2600mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। पिछले की तरफ इसमें एलिगेंट बैजिंग भी है।
दो इंजनों के विकल्प में आती है होंडा सिटी
मौजूदा मॉडल की तरह ही नई होंडा सिटी में दो इंजनों के विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और दूसरा हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5/6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैसी दिखती है होंडा अमेज इलाइट?
होंडा अमेज के इलाइट वेरिएंट का लुक काफी हद तक होंडा एकॉर्ड मॉडल के समान है। इसमें ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, क्रोम ग्रिल, ऐरो डायनॉमिक्स के लिए एयर वेंट और आकर्षक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। पीछे देखने के लिए इलेक्ट्रिक ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस कार के पीछे की तरफ एक रेक विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह 4000mm लंबी है।
अमेज इलाइट में मिलते हैं ये फीचर्स
होंडा अमेज इलाइट में 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक या मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अमेज में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है।
क्या है दोनों गाड़ियों की कीमत?
भारत में होंडा अमेज इलाइट की कीमत 9.03 लाख रुपये से 9.85 लाख रुपये के बीच है, वहीं होंडा सिटी एलिगेंट मॉडल को 12.87 लाख से 13.82 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा ने भारत में अमेज को अप्रैल, 2013 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में उतारा था। इसे मारुति सुजुकी डिजायर के मुकाबले उतारा गया था। होंडा सिटी को सबसे पहले 1998 में लॉन्च किया गया था। यह पहली जनरेशन की सिटी कार थी। कंपनी ने इसमें 1.3-लीटर और 1.5-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया था। यह हुंडई एक्सेंट,फोर्ड एस्कॉर्ट और ओपल कोर्सा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम थी।