टाटा पंच EV समेत ये सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां अगले साल होंगी लॉन्च, मिलेंगे नए विकल्प
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। भारतीय बाजार में एक के बाद कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। महिंद्रा, हुंडई, मारुति और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में 2024 में लॉन्च होने वाली 7 सस्ती गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
टाटा पंच EV: अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये
टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार पंच EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी को जनवरी, 2024 को देश में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। टाटा पंच EV में नेक्सन EV फेसलिफ्ट के समान LED हेडलाइट सेटअप और फ्रंट में कनेक्टेड DRLs मिलेंगे। इसमें टियागो और टिगोर EV की 24kWh की तुलना में बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 350 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये
महिंद्रा अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक कार को नए फीचर्स के साथ अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक SUV के हाई-एंड वेरिएंट में 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी, जो मौजूदा 7.0-इंच की स्क्रीन की जगह लेगी। गाड़ी की इंफोटेनमेंट स्क्रीन में अन्य सुविधाओं के अलावा वायरलेस ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा। गाड़ी के पावरट्रेन और लुक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। अपडेटेड XUV400 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है
हुंडई क्रेटा EV: अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये
हुंडई मोटर कंपनी भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार क्रेटा EV लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसमें फेसलिफ्ट क्रेटा के समान बदले हुए फ्रंट फेसिया के साथ बॉक्सी लुक होगा, जिसमें नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs और नए डिजाइन की ग्रिल मिलेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 45kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।
मारुति सुजुकी eVX: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
साल 2024 में मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसके पिछले हिस्से में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड-स्टाइल LED टेललाइट्स मिलेंगी। यह इलेक्ट्रिक कार एक डुअल-मोटर सेटअप से पावर लेगी, जिसे एक बड़े 60kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है। यह EV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
टाटा कर्व: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
टाटा मोटर्स मार्च, 2024 में अपनी कर्व इलेक्ट्रिक कार को देश में लॉन्च कर सकती है। इसमें ढलान वाली छत और कनेक्टेड LED टेललैंप नजर आए हैं। देखने में यह गाड़ी काफी प्रीमियम लगती है। कर्व इलेक्ट्रिक कार के केबिन में ओम्ब्रे इफेक्ट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ADAS तकनीक भी है। इसमें नेक्सन के अपडेटेड इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी मदद से यह करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
महिंद्रा XUV300 EV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा अपनी XUV300 को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। सेगमेंट में इसे महिंद्रा XUV400 से नीचे रखा जाएगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अगले साल जून में लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने वाली महिंद्रा XUV400 EV की बिक्री कमजोर है। इसी को देखते हुए कंपनी EV SUV सेगमेंट में दबदबा बढ़ाने के लिए XUV300 EV ला रही है। इसके पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
टाटा अल्ट्रोज EV: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये
टाटा मोटर्स देश में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अगले साल तक अपनी टाटा अल्ट्रोज हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतार सकती है। इस हैचबैक का डिजाइन और अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जा सकता है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जायेगा और यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।