Page Loader
दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के पास हैं मर्सिडीज-बेंज और BMW समेत ये गाड़ियां
विजय देवरकोंडा का कार कलेक्शन

दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के पास हैं मर्सिडीज-बेंज और BMW समेत ये गाड़ियां

Aug 27, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा अपनी नई फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में लगे हैं। टॉलीवुड से बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा रहे इस सुपरस्टार को भी गाड़ियों का बहुत शौक है। इनका गाड़ियों को लेकर लगाव फिल्मों की सूटिंग के दौरान भी देखा गया है। इनके पास भी अन्य स्टार्स की तरह एक से बढ़कर एक लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें हैं। आइए देखें कि उनके कार कलेक्शन में कौन सी कारें शामिल हैं।

#1

BMW 5-सीरीज

अमूमन सभी फिल्म अभिनेताओं के पास एक लग्जरी सैलून कार जरूर होती है, जिसमें वह सबसे ज्यादा चलना पसंद करते हैं। लाइगर अभिनेता विजय देवरकोंडा भी इनसे अलग नहीं हैं। इनके पास भी एक काले रंग की BMW 5-सीरीज है। BMW की इस मिड-साइज लग्जरी सैलून को अपने ड्राइविंग आनंद के लिए जाना जाता है। यह भारत में तीन इंजन विकल्पों (2.0 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 3.0 लीटर डीजल) के साथ उपलब्ध है।

#2

लैंड रोवर रेंज रोवर

बॉलीवुड सितारों की लग्जरी कारों की लिस्ट बिना लैंड रोवर रेंज रोवर के पूरी नहीं हो सकती है। विजय देवरकोंडा के अलावा सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों के कार कलेक्शन में यह कार शामिल है। इस कार में 3.0 लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जो 250bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत लगभग 2.26 करोड़ रुपये है।

#3

मर्सिडीज-बेंज GLC

विजय देवरकोंडा के कार कलेक्शन में एक काले रंग की मर्सिडीज-बेंज GLC भी शामिल है। मर्सिडीज-बेंज GLC जर्मन कार ब्रांड की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है, जो मर्सिडीज के लाइनअप में GLA और GLE के बीच रखी गई है। यह मिड-साइज SUV भारत में दो इंजन विकल्पों (2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल) के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 62 लाख रुपये से शुरू है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में भारतीय शेयर बाजार के बादशाह कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। इन्हें भी महंगी कारों का बहुत शौक था। यहां टैप कर आप उनके कार कलेक्शन के बारे में जान सकते हैं।