
इन लग्जरी गाड़ियों से चलते थे राकेश झुनझुनवाला, कलेक्शन पर डालें एक नजर
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार के बादशाह कहे जाने वाले देश के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज 62 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया।
झुनझुनवाला का नाम देश के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार है। अक्सर बेहद साधारण दिखने वाले इतने बड़े बिजनेसमैन की लग्जरी लाइफ भी कम नहीं थी और उन्हें महंगी कारों का बहुत शौक था।
आइए देखें कि उनके कार कलेक्शन में कौन सी कारें शामिल हैं।
#1
मर्सिडीज बेंज मेबैक S-600
राकेश झुनझुनवाला को भारत के स्टॉक मार्केट का बिग बुल भी कहा जाता है। इनके पास दुनिया की लग्जरी कारों में गिनी जाने वाली मर्सिडीज बेंज मेबैक S-600 थी। इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 2.80 करोड़ रुपये है।
इसमें 5980cc का V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 530bhp की अधिकतम पावर और 830Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार में 250 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड दी गई है।
#2
BMW X5
राकेश झुनझुनवाला के कार कलेक्शन में BMW की एक लग्जरी स्पोर्ट SUV X5 भी शामिल है। इस कार में 2993cc का छह सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 4000 RPM पर 265bhp की पावर और 1500 से 2500 RPM पर 620Nm का अधिकतम टॉर्क बना सकता है।
इस कार में आठ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल होता है।
BMW X5 की अधिकतम स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपये है।
#3
ऑडी Q7
झुनझुनवाला के पास एक ऑडी Q7 भी थी। इस दमदार SUV में 2967cc का V6 डीजल इंजन दिया जाता है जो 4500 RPM पर 245bhp की पावर और 1500 से 3000 RPM पर 600Nm का टार्क पैदा करता है।
इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस कार की भारत में कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये है
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
झुनझुनवाला को 'भारत का वॉरेन बफेट' भी कहा जाता था, जो अमेरिका के सबसे सफल निवेशक हैं। झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग 5.5 अरब डॉलर यानी लगभग 438 अरब रुपये थी।
इन्होंने साल 1985 में मात्र 5,000 रुपये के निवेश के साथ शेयर बाजार में करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपना पहला बड़ा मुनाफा साल 1986 में मात्र 43 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर टाटा टी के 5,000 शेयर खरीदकर कर कमाया था।