निसान भारत में ला रही है मैगनाइट SUV का 7-सीटर वेरिएंट, इन फीचर्स से होगा लैस
जापानी वाहन निर्माता निसान भारतीय बाजार अपनी निसान मैग्नाइट SUV का 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे आने वाले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है। बता दें कि इसके बॉडी स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही कार की दूसरी और तीसरी पंक्तियों में लेगरूम को ऐडजस्ट करने के लिए एक स्लाइडिंग सिस्टम भी दिए जाने की संभावना है। इसमें फोल्डेबल बेंच सीट होगी, जिसे कार्गो स्पेस में रखा गया है।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो निसान मैग्नाइट 7-सीटर में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए जा सकते हैं जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइन किए हुए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। वहीं, पीछे की तरफ पावर एंटेना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए जाने की उम्मीद है।
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
कंपनी अपनी 7-सीटर निसान मैग्नाइट को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 72hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दो वेरिएंट में उपलब्ध है जो क्रमशः 100hp की पावर और 160Nm का टार्क और 100hp की पावर और 152Nm का टार्क जनरेट करता है। सभी इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
कार के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो निसान मैग्नाइट में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में चार स्पीकर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
क्या होगी कार की कीमत?
वर्तमान में भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट के बेस-एंड XE वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू है। बता दें कि नए 7-सीटर वेरिएंट की शुरूआती कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, यह मारुति अर्टिगा और रेनो ट्राइबर को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
'मेक इन इंडिया- मेक फॉर द वर्ल्ड' कार्यक्रम के तहत अब निसान ने अपनी मैग्नाइट SUV का निर्यात इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल सहित 15 अन्य देशों में शुरू कर दिया है। बता दें कि इस कार को दिसंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था और अब तक कार को 78,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। लॉन्च के बाद से निसान इंडिया ने 42,000 मैग्नाइट SUV का उत्पादन किया है।