बाइक राइडिंग से पहले इन पांच टिप्स का रखें ध्यान, लंबी यात्रा में नहीं होगी परेशानी
क्या है खबर?
बाइक राइडिंग किसे पसंद नहीं है। चाहे मस्ती के लिए कहीं बाहर जाना हो या फिर मूड ठीक करना हो, हम सभी बस अपनी बाइक निकालते हैं और निकल पड़ते हैं एक लंबी राइड पर।
बाइक से लंबी दूरी का आनंद लेने के लिए इसकी समय समय पर देखभाल भी जरूरी है।
इसलिए आज हम आपके लिए पांच ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिससे लंबे समय तक बाइक चलाने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।
टिप #1
इंजन की सर्विस है बेहद जरूरी
किसी भी बाइक के लिए उसके इंजन का ठीक रहना बहुत जरूरी है। बहुत बार इंजन का ख्याल नहीं रखने से लंबी दूरी की यात्रा के दौरान इसके बंद हो जाने की संभावना रहती है।
इसलिए इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग जरूरी है। कोशिश करें कि हर 1,500 किलोमीटर के बाद कार्बोरेटर की सफाई करवा ली जाए।
इतना ही नहीं, 4-स्ट्रोक बाइक में हर 1,500 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदलना चाहिए।
टिप #2
टायर्स पर रखें नजर
अपनी बाइक के टायर्स को नियमित रूप से चेक करना बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही लंबी राइड के दौरान बाइक की स्थिति और एयर प्रेशर पर पूरी तरह से नजर रखें।
कोशिश करें कि टायर में एयर प्रेशर बाइक निर्माता द्वारा तय किए गए मानक के बराबर हो। कम एयर प्रेशर के साथ राइडिंग करने से पूरा दबाव टायर्स पर पड़ता है, जिससे ये कम चलते हैं।
व्हील बैलेंस और अलाइनमेंट की भी जांच करना न भूलें।
टिप #3
सही समय पर बदलें इंजन ऑयल
इंजन ऑयल एक ऐसी चीज है जिसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
बेहतर इंजन ऑयल न सिर्फ बाइक की इंजन परफॉरमेंस को बढ़ाता है बल्कि इससे इंजन की लाइफ भी कई गुना बढ़ जाती है।
इसलिए एक निश्चित अंतराल के बाद इंजन ऑयल को बदलना न भूलें। वहीं, अगर आप बहुत ज्यादा बाइक राइड करते हैं तो कुछ हजार किलोमीटर के बाद इसे बदलना चाहिए।
इसका लेवल और यह कहीं से लीक न कर रहा हो, इसकी जांच करते रहें।
टिप #4
सही क्लच एडजस्टमेंट देगी आरामदायक राइड
अगर आप एक सख्त क्लच लीवर का अनुभव करते हैं, आपको गियर बदलने में दिक्कत होती है या राइड करते समय गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है तो यह बाइक के क्लच में समस्या हो सकती है।
क्लच का सही एडजस्टमेंट जरूरी है। इसके लिए क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें और जब तक आप क्लच को पूरी तरह से खींच नहीं लेते है तब तक गियर बदलने से बचें।
बाइक के मैनुअल के अनुसार क्लच को बदलें।
टिप #5
बैटरी का भी रखें ख्याल
आजकल ज्यादातर लोग बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक की जगह सेल्फ का इस्तेमाल करते है।
ऐसे में बैटरी बाइक के लिए एक बहुत जरूरी चीज हो जाती है। बाइक की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए इसकी उचित देखरेख की जरूरत होती है।
सभी बैटरियां कुछ समय तक यूज नहीं होने से सेल्फ-डिस्चार्ज होती हैं। इसलिए जब भी लंबी राइड का प्लान बना रहे हों तो उससे पहले कुछ दिन बाइक को जरूर चलाएं।