सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेटेंट तस्वीर हुई लीक, सामने आए कई नए फीचर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया पिछले कई महीनों से बर्गमैन स्ट्रीट 125 के इलेक्ट्रिक वर्जन का परीक्षण कर रही है। इलेक्ट्रिफाइड बर्गमैन की पिछली तस्वीरों से इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी, पर हाल ही में इस आगामी दोपहिया वाहन की एक पेटेंट तस्वीर लीक हुई है। इससे पता चलता है यह पेट्रोल से चलने वाली सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की तरह ही दिखाई देगी, लेकिन इसके इंटरनल मैकेनिकल लेआउट में काफी बदलाव किया गया है।
ग्रैब रेल और मस्कुलर बॉडी पैनल देते है शानदार लुक
लीक हुई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि यह एक मैक्सी स्कूटर है, जिसमें सिंगल-पीस ग्रैब रेल सेटअप, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स, ब्लैक फिनिश्ड स्प्रिंग और ग्रैब रेल दिए गए हैं। वहीं, राइडर के कम्फर्ट के लिए इसमें लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर बॉडी पैनल, चौड़े वेल-कुशन राइडर और पिलियन सीट को भी शामिल किया गया है। इसमें लगे ब्लैक अलॉय व्हील के साथ इसके सामने का डिजाइन इसे बहुत आकर्षक बनाता है।
दे सकता है 90 किमी की रेंज
कंपनी ने इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है, पर अंदाजा है कि ई-स्कूटर 3-4kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश हो सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 90 किमी की रेंज देगा। उम्मीद है कि सुजुकी फास्ट-चार्जिंग तकनीक भी पेश कर सकती है, जिससे लगभग चार से पांच घंटों में यह 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसमें स्वैपेबल/पोर्टेबल बैटरी तकनीक भी हो सकती है जो राइडिंग को और आसान बना देगी।
ये हो सकते हैं सेफ्टी फीचर्स
अगर सुरक्षा मानकों की बात की जाए तो इसके आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये पर ड्रम ब्रेक से लैस होने की उम्मीद है। वही, इसके आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगा हुआ है।
बाकी ई-स्कूटरों से अलग है इसकी बैटरी पोजिशन
अगर ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात करें तो पावरट्रेन और स्विंगआर्म को आमतौर पर इको-फ्रेंडली स्कूटरों में सिंगल यूनिट के रूप में लगाया जाता है। इसके अलावा बहुत से मॉडल में ई-मोटर रियर व्हील हब के ऊपर भी लगा होता है, लेकिन बर्गमैन की पेटेंट तस्वीर में इलेक्ट्रॉनिक बिट्स को बैटरी, ट्रांसफार्मर और स्पीड कंट्रोलर के साथ मोटर के ऊपर लगाया गया है, जबकि ड्राइवट्रेन को सीट के नीचे रखा गया है।
ये हो सकती है बर्गमैन ई-स्कूटर की कीमत
भारत में बर्गमैन ई-स्कूटर की कीमत के बारे में लॉन्च के समय खुलासा किया जाएगा। हालांकि, स्कूटर की कीमत लगभग 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। वहीं, लॉन्च होने पर यह अपने सेगमेंट में बजाज चेतक और TVS iQube इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा।