मर्सिडीज-बेंज E-क्लास ऑल-टेरेन की टेस्टिंग शुरू, इन फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी कार
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इस समय नई जनरेशन की E-क्लास ऑल-टेरेन वैगन कार पर काम कर रही है।
हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिससे इस गाड़ी के डिजाइन और फीचर्स की कई जानकारी सामने आई है।
इसमें ब्लैक क्लैडिंग, चौड़ी मल्टी-स्लैट ग्रिल और रूफ रेल्स उपलब्ध होंगे। साथ ही इसमें टर्बोचार्ज इंजन भी मिलेगा।
आइये इस अपकमिंग गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास का लुक?
2023 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास के नए में एक लंबा और मस्कुलर बोनट, बड़े तीन-नुकीले स्टार लोगो के साथ क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम उपलब्ध होंगे।
इस कार के साइड में ORVMs, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रिडिजाइन अलॉय व्हील्स दिए जाने की उम्मीद है।
पीछे की तरफ इस प्रीमियम कार में रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और नए डिजाइन के बंपर दिए जा सकते हैं।
इंजन
मिलेगा डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प
मर्सिडीज-बेंज द्वारा अभी तक अपकमिंग E-क्लास कार के पावरट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को 3.0-लीटर के टर्बोचार्ज इंजन पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 194.4hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें 3.0-लीटर का डीजल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है। यह 191.7hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
फीचर्स
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास में मिलेंगे ये फीचर्स
2023 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास के केबिन में बारे में अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक प्रीमियम 5-सीटर केबिन दिया दिया जा सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सेडान की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसकी कीमत 72.5 लाख (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक नई इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही कंपनी
मर्सिडीज ऑटोनोमस कार टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देने के लिए एक इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम कर रही है।
यह मर्सिडीज-बेंज CLA कार होगी। इस गाड़ी को सितंबर में पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग 2025 में होने की उम्मीद है।
कार को बेहद ही स्टाइलिश लुक मिला है और इसे इलेक्ट्रिक के साथ-साथ हाइब्रिड-पेट्रोल पावरट्रेन के विकल्प में भी उतारा जाएगा। इस गाड़ी की कीमत करीब 32 लाख रुपये हो सकती है।