हुडंई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मिलेगा टक्सन जैसा डिजाइन, जल्द होगी लॉन्च
कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी क्रेटा EV को उतारने की तैयारी कर रही है। SUV के लॉन्च होने से पहले इसका रेंडर सामने आया है। इसमें डिजाइन का पता चलता है, जो हुंडई टक्सन से प्रेरित नजर आता है। नई इलेक्ट्रिक कार में अपडेटेड फ्रंट फेसिया, एक नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, नए LED हेडलैंप, टेललैंप और DRLs के साथ रिफ्रेश्ड फ्रंट बंपर और नए फॉग लैंप मिल सकते हैं, जो इसे एक नया लुक प्रदान करेंगे।
कोना इलेक्ट्रिक से उधार लिया जा सकता है पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा EV में पावरट्रेन कोना इलेक्ट्रिक उधार लिया जा सकता है, जिसमें 39.2kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक मिलता है। यह सेटअप 452 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। केबिन में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो ये मौजूदा मॉडल के समान होंगी। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इसे करीब 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।