Page Loader
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में 30 अगस्त को होगी लॉन्च, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला 
रॉयल एनफील्ड 30 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में 30 अगस्त को होगी लॉन्च, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला 

लेखन अविनाश
Jul 23, 2023
05:03 pm

क्या है खबर?

क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अगले महीने अपनी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे 30 अगस्त काे देश में उतारा जा सकता है। कुछ समय पहले कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया था। इसमें पुराने बुलेट मॉडल के क्लासिक सिल्हूट को बरकरार रखा गया है। बुलेट 350 एक बेहतरीन बाइक है और यह देश में उपलब्ध कई मॉडलों से मुकाबला करेगी। आइये इनके बारे में जानते हैं।

फीचर्स

नई बुलेट में मिलेंगे ये फीचर्स 

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कंपनी के J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 349cc का इंजन मिलेगा, जो 20.2ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। लेटेस्ट बाइक में हैलोजन हेडलैंप, गोलाकार हैलोजन टेललैंप और टर्न इंटीकेटर के साथ विंटेज लुक दिया गया। इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

#1

ट्रायम्फ स्पीड 400 

ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

#2

येज्दी एडवेंचर

2023 येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 2.2 लाख रुपये से शुरू है।

#3

हार्ले डेविडसन X440

इसी महीने हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी हार्ले डेविडसन X440 बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और देश में इसे 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

#4

जावा 42 बॉबर 

जावा 42 बॉबर में तराशे हुए फ्यूल टैंक और एक छोटे विंड डिफ्लेक्टर के साथ एक गोल हेडलाइट यूनिट, बार-एंड मिरर के साथ एक उठा हुआ हैंडलबार, एक सिंगल-पीस फ्लैट-टाइप सीट, ब्लैक-आउट व्हील और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में राइडर की सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। इसमें 293cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (27hp/27Nm) मिलता है। इसकी कीमत 1.98 लाख रुपये है।