
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक 30 अगस्त काे होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड अपनी नई बुलेट 350 बाइक 30 अगस्त काे लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे पुराने रॉयल एनफील्ड बैज के साथ उतारा जा सकता है।
इसमें पुराने बुलेट मॉडल के क्लासिक सिल्हूट को बरकरार रखा गया है। क्लासिक 350 के फेंडर और स्प्लिट-सीट सेटअप की तुलना में इसमें बड़े फेंडर और चौड़ी सिंगल-पीस सीट मिलेगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई बुलेट 350 का पावरट्रेन
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में J-सीरीज 349cc इंजन मिलेगा, जो 20.2ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे।
लेटेस्ट बाइक को गोलाकार हैलोजन हेडलैंप, गोलाकार हैलोजन टेललैंप और टर्न इंटीकेटर के साथ विंटेज लुक दिया गया।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला यामाहा FZ-X और कावासाकी W175 से होगा।