MG ZS EV फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ आएगी कार
ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर 2023 ZS EV को पेश करने के लिए तैयार है। इस वाहन के डिजाइन को प्रदर्शित करने वाली कुछ पेटेंट तस्वीरें अब ऑनलाइन सामने आ गई हैं। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में नए डिजाइन के हेडलाइट्स, बंपर और ग्रिल के साथ पूरी तरह से नया लुक देखने को मिलेगा। इसे ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा। हालांकि, इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2023 MG ZS EV अपने आउटगोइंग मॉडल के सिल्हूट को बरकरार रखेगी। इसमें एक मस्कुलर बोनट, एक नए डिजाइन क्लोज्ड ग्रिल, नए बंपर, चौड़े एयर डैम, एक रेक विंडस्क्रीन और नए स्लीक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। EV के किनारों पर ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स को शामिल किया जाएगा। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स भी मिलेंगे। सेगमेंट में इसे ZS EV से नीचे रखा जायेगा।
419 किलोमीटर की रेंज देती है मौजूदा ZS EV
MG ZS EV एक 44.5kWh की बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 419 किमी की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 142.7PS की अधिकतम पावर देती है। इतना ही नहीं MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
ADAS फीचर्स से होगी लैस
इंटीरियर में किए गए बदलाव के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि ZS EV फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस होगा। ZS EV फेसलिफ्ट में नए ADAS फीचर्स, रडार सेट-अप और 360-डिग्री कैमरा शामिल होने की भी उम्मीद है। ADAS सिस्टम के लिए ZS EV में एस्टर के समान कैमरा और रडार सेट-अप का उपयोग करने की संभावना है।
क्या होगी इसकी कीमत?
2023 MG ZS EV की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये अधिक रहने की संभावना है। वहीं, इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती की कीमत 22.58 लाख रुपये हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये कंपनियां तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती रहती हैं। ऐसी ही योजना के तहत MG मोटर इंडिया नए ग्राहकों को लुभाने और अपने खरीदारों का भरोसा बनाए रखने के लिये एक अतिरिक्त सुविधा लेकर आई है, जिसे 'MG सर्विस ऑन व्हील्स' कहा गया है। इस प्रोग्राम से कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों के घरों पर सबसे सुविधाजनक तरीके से वाहन रखरखाव और मरम्मत सेवाएं प्रदान करना है।