
येज्दी रोडकिंग का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
क्लासिक लीजेंड्स की एडवेंचर बाइक ब्रांड येज्दी जल्द ही अपनी नई रोडकिंग को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने इसकी टीजर वीडियो जारी की है और यह बाइक क्लासिक स्टाइलिंग के साथ एक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक के साथ आएगी।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही रोडकिंग की लीक हुई तस्वीरें सामने आई थी जिसमें इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया था।
उम्मीद है कि येज्दी अपनी नई बाइक को 2022 के शुरुआत में लॉन्च करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
There's another one waiting in line ;)
— yezdiforever (@yezdiforever) December 21, 2021
Can you guess?
.#TheMatrixResurrections #BluePill #RedPill #Neo #Morpheus #Trinity #KeanuReeves #PriyankaChopra #YezdiForever #Yezdi #YezdiMotorcycles #RetroCool #YezdiIsBack pic.twitter.com/xDzMYYsIJE
डिजाइन
मिला है नियो-रेट्रो लुक
पहले लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि 2022 येज्दी रोडकिंग नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक में आएगी।
मोटरसाइकिल को एक गोल हेडलैंप, एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, गोला आकार का रियरव्यू मिरर और फोर्क गैटर जैसे हाइलाइट्स के साथ देखा गया है।
इसमें सिंगल-पीस सीट को रिब्ड पैटर्न मिलता है जबकि टेल सेक्शन सीधा और बहुत छोटा है।
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
बाइक में मिल सकता है 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन
येज्दी रोडकिंग को BS6 मानकों को पूरा करने 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन जावा पेराक से अधिक 30hp की पावर और 32.74Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
आपको बता दें कि येज्दी भारतीय बाजार में एक एडवेंचर बाइक भी लॉन्च करेगी और 2022 में किसी भी समय कंपनी अपनी आने वाली बाइक के बारे में जानकारी दे सकती है।
सेफ्टी फीचर्स
नई बाइक में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए येज्दी रोडकिंग को सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस किया जा सकता है।
मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
यह भारत में येज्दी की पहली बाइक भी होगी और इसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में जावा मोटर्स से अलग हुई है येज्दी
मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी हाल ही जावा मोटरसाइकिल्स से अलग हुई है।
कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येज्दी कंपनी की बाइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 जैसी बाइक्स ने अपनी जगह बना ली।
इस साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी रोडकिंग को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन किया था।