Page Loader
बजाज पल्सर NS-160 की तुलना में कितनी दमदार है 2022 यामाहा FZ-S FI?
बजाज पल्सर NS-160 की तुलना में कितनी दमदार है 2022 यामाहा FZ-S FI

बजाज पल्सर NS-160 की तुलना में कितनी दमदार है 2022 यामाहा FZ-S FI?

लेखन अविनाश
Jan 06, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

यामाहा ने FZ-S FI बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि यह इस रेंज की टॉप बाइक के तौर पर आई है और इसे कंपनी की 'द कॉल ऑफ द ब्लू' पहल के तहत पेश किया गया है। माना जा रहा है भारत में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर NS-160 से होगा। अगर आप इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इनमें तुलना लेकर आए हैं।

इंजन

बजाज पल्सर NS-160 में है ज्यादा पॉवरफुल इंजन

नई यामाहा FZ-S FI में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अधिकतम 12.2hp की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में बजाज पल्सर NS-160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160.3cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड दिया है जो 16.9hp की पावर और 14.6Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

डिजाइन

ज्यादा आकर्षक दिखती है यामाहा FZ-S FI

डिजाइन की बात करें तो नई यामाहा FZ-S FI और बजाज पल्सर NS-160 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, रियर टायर हगर-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर और अलॉय व्हील दिए गए हैं। FZ-S FI में सिंगल-पीस सीट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, फुल-LED लाइटिंग और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। दूसरी तरफ NS-160 में स्प्लिट-स्टाइल सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप और LED टेललाइट दिए गए हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में समान हैं दोनों बाइक्स

राइडर की सुरक्षा और सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए दोनों ही बाइक्स में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बता दें कि सस्पेंशन और ब्रेकिंग के मामले में यामाहा FZ-S FI और बजाज पल्सर NS-160 लगभग समान हैं।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस जानकारी

नई यामाहा FZ-S FI में 13 लीटर फ्यूल स्टोर किया जा सकता है, इसका व्हीलबेस 1,330mm है और वजन लगभग 135 किलोग्राम है। वहीं, बजाज पल्सर NS-160 में 12-लीटर का फ्यूल टैंक, 1,372mm का व्हीलबेस और इसका वजन लगभग 151 किलोग्राम है।

कीमत

कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर

भारत में नई यामाहा FZ-S FI की शुरूआती कीमत 1.16 लाख रुपये है, जो 1.19 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, बजाज पल्सर NS-160 की कीमत 1.16 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। पल्सर NS160 में थोड़ा अधिक शक्तिशाली इंजन है और भारतीय बाजार में इसकी बिक्री भी खूब होती है। लेकिन बड़े फ्यूल टैंक, लाइटर बॉडी, स्पोर्टियर लुक और बेहतर तकनीक की पेशकश के कारण हमारा वोट यामाहा FZ-S FI को जाता है।