बजाज ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, 2021 में किया अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात
साल 2021 दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के लिए काफी शानदार रहा। इसने न सिर्फ घरेलू बाजार में जमकर बिक्री की बल्कि निर्यात में भी इसने बिक्री के रिकॉर्ड बनाएं। बजाज ऑटो लिमिटेड ने साल 2021 में 25 लाख से अधिक वाहनों की निर्यात बिक्री की सूचना दी है, जो साल 2020 में की गई निर्यात की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। इस तरह बजाज ने बीते साल अपनी अब तक की सबसे अधिक निर्यात बिक्री हासिल की।
किस सेगमेंट में कितना हुआ निर्यात?
साल 2021 में निर्यात किये गए वाहनों की बात करें तो अकेले दोपहिया वाहनों का निर्यात 22 लाख यूनिट से अधिक था, जबकि तिपहिया और क्वाड्रिसाइकिल की निर्यात बिक्री में तीन लाख यूनिट से अधिक का इजाफा हुआ। बजाज के बयान के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई उछाल का सबसे बड़ा कारण मोटरसाइकिलों के 125cc प्लस सेगमेंट की बढ़ती मांग है। अकेले बजाज प्लसर रेंज ने दोपहिया वाहनों की मात्रा में 41 प्रतिशत का योगदान दिया है।
इन मोटरसाइकिलों ने बढ़ाई बिक्री
बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि पल्सर की कोलंबिया, मैक्सिको, अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला, पेरू, तुर्की, बांग्लादेश, नेपाल और मिस्र जैसे दुनिया भर के प्रमुख देशों में भारी मांग है। वहीं, नए डोमिनार 250 को पिछले साल 49 प्रतिशत बिक्री में बढ़त मिली। इसके अलावा बजाज बॉक्सर ने अपनी अब तक की सबसे अधिक निर्यात बिक्री हासिल की। इसने नाइजीरिया, युगांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो जैसे प्रमुख देशों में 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी की।
मोटरसाइकिलों का सबसे बड़ा निर्यातक है बजाज
बजाज ऑटो 70 से अधिक देशों में अपने वाहनों की बिक्री करती है। इसके साथ ही यह मोटरसाइकिलों का भारत का सबसे बड़ा निर्यातक है। कंपनी ने विदेशी बाजारों में 1.8 करोड़ से अधिक मोटरसाइकिलें बेची हैं। इसके अलावा कंपनी तिपहिया वाहनों की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता भी है। बजाज ऑटो दुनिया की पहली दोपहिया और तिपहिया कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन एक ट्रिलियन तक पहुंच गया है।
दिसंबर में कैसी रही बजाज की बिक्री?
पिछले साल दिसंबर की बात करें तो बजाज ऑटो ने दिसंबर महीने में कुल 3,62,470 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की। वहीं, दिसंबर 2020 में कंपनी ने कुल 3,72,532 यूनिट्स बेची थीं। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर दिसंबर में 3 प्रतिशत का नुकसान हुआ। दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बजाज की 6 प्रतिशत कम बिक्री हुई। कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 3,18,769 यूनिट्स की कुल बिक्री की, जो इस दौरान 2020 में 3,38,584 यूनिट्स की थी।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हुई वृद्धि
बीते साल दिसंबर में बजाज के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अच्छी वृद्धि देखी गई। दिसंबर महीने में बजाज ने 43,701 यूनिट्स की बिक्री की, जो दिसंबर, 2020 की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर, 2020 में यह आंकड़ा 33,948 यूनिट्स का था।