Page Loader
मारुति सुजुकी के एरिना मॉडलों पर मिल रही शानदार छूट, जल्द उठाएं मौके का फायदा
मार्च में मारुति की इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट

मारुति सुजुकी के एरिना मॉडलों पर मिल रही शानदार छूट, जल्द उठाएं मौके का फायदा

Mar 03, 2022
10:18 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने मार्च की शुरुआत अपने एरिना मॉडलों पर 41,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफर के साथ की है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में लिए जा सकते हैं और इनका लाभ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से पूरे मार्च तक उठाया जा सकता है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि मारुति के किसी भी मॉडल के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। तो आइये इन डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

#1

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

मार्च में मारुति अपनी विटारा ब्रेजा SUV पर कुल 22,000 के डिस्काउंट दे रही है। इसके किस ट्रिम पर कितना लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। ब्रेजा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का KB ISG पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 103.26bhp की अधिकतम पावर के साथ 4,400rpm पर 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.39 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.40 लाख रुपये है।

#2

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर अधिकतम 27,000 रुपये के डिस्काउंट बेनेफिट मिल रहे हैं, जिसमें स्विफ्ट के सभी मैनुअल वेरिएंट 27,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं, जबकि AMT वेरिएंट पर अधिकतम 17,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। इसके सभी मॉडलों पर कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। तीसरी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट एकमात्र 90hp वाले 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स है।

#3

मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको के पेट्रोल, और एम्बुलेंस मॉडल पर भी मार्च महीने में छूट दी जा रही है। इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट को मिलकर कुल 29,000 रुपये तक के ऑफर्स शामिल हैं। ईको को कुल 12 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है जो 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-स्टैंडर्ड AC, 5-सीटर AC CNG और 7-सीटर स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। भारत में ईको की कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है।

#4

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 31,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके AMT विकल्प में 16,000 रुपये तक का लाभ है। बाकी मॉडलों की तरह ही इसके भी CNG विकल्प में किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें महज 3.79 लाख रुपये से शुरू होने वाली एस-प्रेसो अपने सेगमेंट में सबसे किफायती SUV भी है।

#5

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो के स्टैंडर्ड ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम्स पर कुल 31,000 रुपये के बेनेफिट्स दिये जा रहे हैं। वहीं, स्टैंडर्ड ट्रिम 11,000 के लाभ के साथ आता है। ऑल्टो की कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये की रेंज तक है। मारुति ऑल्टो एक नए हैचबैक को इस साल के मध्य में लॉन्च भी करेगी। इसमें 796cc इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑल्टो पेट्रोल और CNG दोनों रूपों में आता है।

#6

वैगनआर पर है सबसे ज्यादा छूट

मारुति की सबसे पसंदीदा गाड़ी वैगनआर पर मार्च महीने में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इसके पुराने 1.2 लीटर वेरिएंट 41,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं, जबकि नया 1.0 लीटर वेरिएंट 31,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर को दो नए इंजन, नई फीचर्स और अधिक रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है, जिसमें विशाल इंटीरियर, फ्यूल व्यवस्था और शहर के हिसाब से डायनामिक्स दिए गए हैं।